सूर्यकुमार यादव की तरह बल्ले से मचाते कहर, फिर भी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहे ये 2 धाकड़ बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी में माहिर होने के बाद भी भारतीय टीम में 2 खतरनाक खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। लगातार यह दोनों खिलाड़ी टीम में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं।

आईपीएल में भी यह दोनों बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से लोहा मनवा चुके हैं परंतु फिर भी भारतीय टीम मैनेजमेंट इनके नाम को लेकर कोई चर्चा तक नहीं करता। यदि भारतीय टीम में इन 2 बल्लेबाजों को मौका मिलता तो वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये 2 बल्लेबाज़ करते हैं सूर्यकुमार यादव की तरह बैटिंग

1. पृथ्वी शॉ

लंबे समय से पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं बता दें कि ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ शानदार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

वहीं पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा हैं। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी का अंदाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से भी मिलता है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : पहले टेस्ट के चौथे दिन बने कुल 7 एतिहासिक रिकाॅर्ड, भारतीय टीम के खिलाफ जाकिर हसन ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

वही पृथ्वी शॉ सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं वह शुरुआती 6 ओवरों में पूरे मैच का रुख पलटन सकते है। बता दे कि आईपीएल में पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड शानदार रहा है उन्होंने आईपीएल में 63 मैचों में खेलते हुए 1588 रन बनाए हैं यदि पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में मौका मिलता है तो वह अपने बल्ले से अच्छा खेल दिखा सकते हैं।

2. सरफराज खान

विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों जमकर बरस रहे हैं। सरफराज खान ने अभी तक 29 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 2928 रन बनाए हैं। इस दौरान सरफराज ने 8 अर्धशतक और 10 शतक भी लगाए।

सरफराज खान तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जब सरफराज खान मैदान पर होते हैं तब चौकों छक्कों की बारिश कर देते हैं। जैसा इस समय सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। परंतु बेहतरीन प्रदर्शन होने के बावजूद भी सिलेक्टर सरफराज खान को टीम में मौका नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट