आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है और ये मैच शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को लेकर खबर है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, टी20 सीरीज में फिलहाल दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। वहीं इस आखिरी टी20 मैच को जो जीतेगा वहीं इस सीरीज को जीतेगा। वहीं अब खबर है कि इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल को इस मैच से बाहर रखा जा सकता है।
1. वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर को बाहर बैठकर राहुल तेवतिया को इस मैच में खलेने का मौका दिया जा सकता है। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 52 रन दे दिए थे। इसके अलावा उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं इस वजह से पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह राहुल तेवतिया को दिया जा सकता है/ जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताने में माहिर हैं।
2. केएल राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने मैच में केएल राहुल की छुट्टी हो सकती है। केएल राहुल के बल्ले से पिछली पांच टी-20 पारियों में सिर्फ 15 रन ही निकले हैं, जबकि तीन बार वह बिना रन बनाए आउट हो थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में केएल राहुल ने 1, 0, 0 के स्कोर बनाए हैं। ऐसे में केएल राहुल की जगह शिखर धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें, कि भारत अगर इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज को जीत लेता है, तो वह लगातार छठी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा कर लेगा।