बेहद खराब रही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा पूरा न्यूजीलैंड दौरा

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां टी20 सीरीज में जीत हासिल की। वहीं ओडीआई सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे दौरे के दौरान दो ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हे बेंच पर ही रहना पड़ गया।

1. कुलदीप यादव

एक समय भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज बहुत मुश्किल से अब टीम में अपनी जगह बना पा रहे हैं। आईपीएल 2022 से पहले वह काफी समय तक टीम से बाहर रहे। पर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम में फिर वापसी हुई।

पर अभी भी उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना कठिन साबित हो रहा है। ऐसा ही हुआ न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां कुलदीप को पूरी सीरीज बेंच पर बितानी पड़ी। कुलदीप को इस साल केवल 2 टी 20I और 7 ओडीआई खेलने का मौका मिला हैं। जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट हासिल किए है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, केएल राहुल को जल्द कर सकता है रिप्लेस

2. कुलदीप सेन

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने बहुत स्ट्रगल करके भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह बनाई थी। कुलदीप के पापा को नाई की दुकान है। बचपन में कुलदीप को क्रिकेट खेलने के लिए पीटा जाता था। बावजूद इसके कुलदीप का क्रिकेट के प्रति जज्बा काम नहीं हुआ।

वह मेहनत करते रहे। उनकी जिंदगी में बदलाव तब आया जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला। मार्कस स्टाइनिस के खिलाफ आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड पर वह रातों रात स्टार बन गए।

एशिया कप में वह भारत के ने गेंदबाज भी थे। अभी हाल में उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में टीम में जगह मिली थी। हालांकि उनकी किस्मत बेहद खराब रही और वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। उम्मीद है की बांग्लादेश के खिलाफ इस युवा गेंदबाज को मौका मिलेगा। उनके नाम 7 आईपीएल मैच में 8 विकेट है। जबकि 13 लिस्ट A मैच में वह 25 विकेट ले चुके है। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 6 से कम रही है।

ये भी पढ़ें- धोनी के 2 धुरंधरों का धमाल, एक ने ठोका सेंचुरी तो दूसरे ने लगाई विकेटों की झड़ी, अब फाइनल में पहुंची टीम