IND vs ENG: ये 2 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की हार के विलेन, एजबेस्टन टेस्ट में तोड़ा कप्तान बुमराह का भरोसा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के दमदार शतकों की बदौलत अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीता है। एजबेस्टन टेस्ट जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम में टेस्ट सीरीज स्कोर 2-2 से बराबर करने में सफलता हासिल की है। मेजबान टीम ने मेजबान टीम ने चौथी पारी में महज 3 विकेट खोकर भारत द्वारा दिए गए 378 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।

चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 119 रनों की दरकार थी। रूट और जॉनी बेयरस्टो की दमदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने लंच से पहले ही जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने मुकाबले में नाबाद 142 रन और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 114 रन की पारी खेली।

बात अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर करें तो दूसरी पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। टीम ने अपनी दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 245 रन बनाए।

खास तौर पर इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ को दो ऐसे खिलाड़ियों ने निराश किया जिनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें थी। लेकिन वे दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे और हार के लिए सबसे बड़े विलेन के रूप में साबित हुए।इसके साथ ही अब इन दोनों ही खिलाड़ी को आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलना आसान नहीं रहने वाला।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

shubhman gill flएजबेस्टन टेस्ट में पारी की शुरुआत का जिम्मा मिलने के बाद Shubman Gill ने अपने प्रदर्शन से टीम को खासा निराश किया है। उन्होंने जहां पहली पारी में 24 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। Shubman Gill के ऐसे प्रदर्शन को देखकर सभी निराश हैं। खासकर टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की उम्मीदों पर भी पूरी तरह खरे नहीं उतर सके हैं।

ऐसे में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) टीम में वापस लौटेंगे तो इस युवा खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीदें काफी कम रह जाएंगी। इनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोनावायरस के संक्रमित पाए जाने के बाद पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए थे। ऐसे में पारी की शुरुआत का जिम्मा शुभ्मन गिल के कंधों पर था। हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह निराश किया है।

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

hanuma vihgari gm
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम हुए हैं। उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें थी इसलिए मयंक अग्रवाल को मैदान पर उतरने का मौका नहीं दिया।

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाने के बाद शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने वाले हनुमा विहारी से टीम के कप्तान और कोच को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने उनकी इन उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया है।

हनुमा विहारी दोनों पारियों को मिलाकर कुल 31 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में अब इस टीम में भी उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कोहली, पंत के बगैर पहले T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट