T20 World Cup: इस साल अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप टी20I की सभी देश तैयारी कर रहें है। भारत भी अपनी बेस्ट टीम के चुनाव में जुटी हुई हैं। ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें शायद ही इस वर्ल्ड कप स्क्वाड (T20 World Cup) में मौका मिले।
1. ऋतुराज गायकवाड़
2021 के ऑरेंज कैप होल्डर ऋतुराज गायकवाड़ को उनके शानदार सीजन के बाद भारतीय टीम में जगह मिली थी। उनका आईपीएल का 2022 का सीजन कुछ खास नहीं रहा। पर फिर भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौके दिए गए। जहां वह संघर्ष करते हुए नज़र आए। जहां वो केवल एक मैच में अर्धशतक लगा पाए।
जबकि ईशान किशन की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अच्छी गई थी। वहीं भारत के फूल टाइम ओपनर के एल राहुल और रोहित शर्मा है। ऐसे में ऋतुराज को शायद ही टी20I वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मौका मिले।
2. वेंकटेश अय्यर
भारत की टी 20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में, वेंकटेश अय्यर को पहले कई विश्लेषकों ने हार्दिक पांड्या का विकल्प बताया था। अब जबकि हार्दिक ने शानदार तरीके से वापसी की है। ऐसे में उनको अब कोई विकल्प की जरूरत नहीं है।
साथ ही वेंकटेश इस साल आईपीएल में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। इस कारण दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जैसे ऑल राउंडर होने के बाद उनको जगह मिलने की न के बराबर संभावना है।
3. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा विकेट तो नहीं चटका पाए। पर डेथ ओवर में उनके गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के आगे बड़े से बड़े क्रिकेटर संघर्ष करते नज़र आए। इसके फलस्वरूप अर्शदीप को साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी 20I स्क्वाड में चुना गया। जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला।जहां उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।
भारतीय टीम में पहले से ही बहुत तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद है चाहे जसप्रीत बुमराह हो या भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज हो या मोहम्मद शमी, यहां तक कि शार्दुल ठाकुर और आवेश खान भी ऐसे ने अर्शदीप को इस टी 20I वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जगह मिलने की संभावना नहीं है।