टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में 6 अक्टूबर को होना है। ऐसे में भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रीका से जनवरी में मिली वनडे में मिली 3-0 की हार का बदला लेने का शानदार मौका है।
भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदानों पर कुछ युवा चेहरों को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल कर सकता है। हम यहां पर ऐसे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से डेब्यू कर सकते हैं।
1.राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम में जगह दी जा सकती है। आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने जमकर रन कूटे थे ऐसे में उन्हें इस सीरीज के लिए मौका मिल सकता है।
अगर बात करें राहुल त्रिपाठी के साल 2022 के सत्र में बैटिंग की तो उन्होंने आई पी एल 2022 के सीजन में कुल 14 मुकाबले खेल कर 37.55 की शानदार औसत के साथ बैटिंग करते हुए कुल 413 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। उनके इस प्रदर्शन पर गौर करते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में जगह दी जा सकती है।
2. तिलक वर्मा (Tilak Verma)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस(MI) की टीम इस सत्र में अंक तालिका में काफी नीचे रही थी। लेकिन टीम के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे थे जिन्होंने टीम के लिए निरंतर योगदान दिया था।
हम अगर बात करें इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा (Tilak Verma) की बैटिंग की तो उन्होंने इस बार के सत्र में बल्ले से खूब तहलका मचाया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इस सत्र में 14 मैच खेलकर 36.09 की औसत और 131.02 के साथ स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ इस बल्लेबाज के बल्ले से आईपीएल से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 2021 में 391 रन निकले थे। इस अलावा उन्होंने कई अन्य टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल कर सकते हैं।
3. उमरान मलिक (Umran Malik)
बीते आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) रफ्तार के सौदागर के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं। उन्होंने 2022 के आईपीएल में अपनी गति से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बैक टू बैक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है।
उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया की T20 स्क्वाड में शामिल भी किया था जहां पर उन्हें खेलने का भी अवसर मिला था। उनके नाम पर आई पी एल 2022 में 9.03 की इकोनॉमी रेट के साथ 22 विकेट दर्ज हैं।
उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखकर कई दिग्गजों ने टीम इंडिया का अगला स्टार भी बताने लगे थे। भारत के लिए T20 खेल चुके उमरान मलिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में चुने जाने के लिए सबसे प्रबल दावेदार खिलाड़ी माना जा रहा है।