इन दिनों क्रिकेट के खेल में पहले की अपेक्षा अधिक लाइम लाइट और अधिक पैसा है। दुनिया भर में टी-20 फॉर्मेट के आधार पर कई लीग आयोजित की जाती है। पहले की अपेक्षा अब के समय में युवा कैरियर बनाने के लिए क्रिकेट को अधिक तरजीह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले की अपेक्षा अब क्रिकेट के क्षेत्र में अधिक चांस हैं।
भारत जैसे देश में आईपीएल जैसी बड़ी लीग खेली जाती है जहां पर युवा क्रिकेटरों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। मगर इनकी क्रिकेटरों में से चुनिंदा क्रिकेटर ही राष्ट्रीय टीम में जगह बना कर अपने देश के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाते हैं।
एक बार के लिए अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाने में सफल हो जाता है और उसे आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने को मिल जाते हैं मगर उनमें से सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेहतर परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं। लेकिन कई ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी भी हैं जो अपनी मेहनत के दम पर टीम के लिए आईसीसी विश्व कप में गोल्डन बैट जैसे बड़े पुरस्कार को भी अपने नाम कर चुके हैं। जिनके बारे में हम इस आर्टिकल के जरिए आगे चर्चा करेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का दो बार खिताब अपने नाम किया है। पहली बार टीम इंडिया ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती। दूसरी बार 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप अपने नाम किया था। ऐसे में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईसीसी वनडे विश्व कप में अपने देश के लिए गोल्डन बैट जैसा महत्वपूर्ण पुरस्कार जीता है।
ODI World CUP में गोल्डन बैट हासिल करने वाले तीन भारतीय बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
Sachin Tendulkar को पूरी दुनिया में क्रिकेट के भगवान कहा जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 30000 से भी अधिक रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 100 इंटरनेशनल शतक भी निकले हैं। मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने टीम इंडिया के लिए साल 1996 के वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाए थे।
1996 के विश्व कप में उन्होंने साथ मैच खेल कर 523 रन बनाए थे। उस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक भी निकले थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए 1996 के वर्ल्ड कप में उन्हें गोल्डन बैट का पुरस्कार दिया गया था।
2. राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID)
अपने जमाने में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ साल 1999 के वनडे वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट का पुरस्कार जीत चुके हैं। उस दौरान उनके बल्ले से 8 मैचों में 461 रन निकले थे। जिसमें उन्होंने दो शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे।
3. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)
मौजूदा समय में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वर्ष 2019 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 मैच खेलकर कुल 648 रन बनाए थे। उस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और एक अर्धशतक निकला था। उनके इस प्रदर्शन पर गौर करते हुए आईसीसी ने उन्हें गोल्डन बैट से नवाजा था।