18 नवंबर से भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I सीरीज खेलने हैं। इस टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के पास है वहीं वाइस कैप्टन ऋषभ पंत, कई बड़े नामों को आराम दिया गया हैं। वही कुछ नाम जोड़े गए हैं। पर न्यूजीलैंड पहुंची इस टी20I भारतीय टीम में इन तीन खिलाड़ियों का चयन समझ से परे हैं।
1. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा टी 20I वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा थे। पर उनके टीम में योगदान को लेकर टीम मैनेजमेंट अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्हे जहां एक ही मैच खिलाया गया था। वहीं पूर्व में भी उन्हें केवल बतौर बल्लेबाज ही मौके दिए गए है।
जबकि देखा गया है कि वह एक बेहतरीन ऑल राउंडर है। अगर टीम को उन्हें बतौर बल्लेबाज ही खिलाना है तो टीम के पास पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बेहतरीन विकल्प शामिल हैं। ऐसे में उनका चयन समझ से परे हैं।
2. भुवनेश्वर कुमार
टी 20I में असफल अभियान के बाद, टीम को नए खिलाड़ियों को आजमाने की जरूरत है। ऐसे में भारतीय टीम को भूवि के बदले किसी नए टैलेंट जैसे टी नटराजन या मोशिन खान जैसे खिलाड़ी को मौका देने की जरूरत थी।
टीम के पास अभी अगले वर्ल्ड कप के लिए दो साल है ऐसे में टीम को अभी से तैयारी शुरू करने की जरूरत हैं।
3. वॉशिंगटन सुंदर
अगर दीपक हुड्डा टीम में है ही तो टीम को एक और ऑल राउंडर की जरूरत नहीं थी, टीम के पास कप्तान हार्दिक के रूप में एक और ऑल राउंडर है। वॉशिंगटन के बदले एक फुल टाइम स्पिनर रवि बिश्नोई को जगह दी जा सकती थी।
रवि को टी 20I वर्ल्ड कप स्क्वाड में स्टैंड बाय के तौर पर जगह दी गई और अचानक से फिर आने वाले दौरे में टीम से हटा दिया गया। ऐसे में वॉशिंगटन का सिलेक्शन भी समझ से परे हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट