कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं हो पाया, लेकिन अब आईपीएल का आयोजन UAE में हो रहा है। वहीं इस बीच आईपीएल से जुडी एक अहम खबर समने आई है।
दरअसल, खबर है कि UAE में आईपीएल मैच होने से पहले राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गई है। ये सभी टीम 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम विशेष विमान के जरिये दुबई पहुंची। वहीं शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी अबु धाबी पहुंच गयी है, जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी।
The Royals have arrived. 🙌#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/rXo4R1LrSm
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020
वहीं खिलाड़ियों के UAE रवाना होने से पहले इन सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया और अब इन्हें यहां पर 6 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा और उसके बाद फिर से कोरोना वायरस की जाँच की जाएगी। इसी के साथ खिलाडी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’ में प्रवेश कर पाएंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे। साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जाएगा।
Touchdown 📌 Abu Dhabi🕌
🧴After a long day of travel, sanitising and maintaining strict protocols, our Indian Knights have safely checked in to their hotel Rooms in the capital city of the UAE!#IPL2020, here we come! 💜@imkuldeep18 @RealShubmanGill @prasidh43 @rinkusingh235 pic.twitter.com/kONxoBDMjx
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 20, 2020
इसी के साथ जब ये सभी टीम UAE के लिए रवाना हुई तब खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी वहीं इन तस्वीरों में राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से सुरक्षा ‘गियर’ में कवर थी और उनकी यहीं तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Goodnight from the one and only, #CaptainPunjab 😴#SaddaPunjab #Dream11IPL #IPL2020 pic.twitter.com/uoq7sEOOU5
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) August 20, 2020
आपको बता दें, UAE में आईपीएल के 60 मैच खेले जायेंगे और ये सभी मैच तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिन तक खेले जाएंगे। इसी के साथ कोविड-19 मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंच जाएंगी जबकि अन्य 2 टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेगी।