क्रिकेट में 3 बंद हो चुके बड़े टूर्नामेंट, जिसे फैंस एक बार फिर से शुरू होते देखना चाहते हैं

आजकल के समय में क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता। भारत समेत गिने-चुने देशों के अलावा इस खेल का विस्तार दुनिया के अन्य देशों में भी हो रहा है। मौजूदा समय में टी-20 प्रारूप को खासी लोकप्रियता हासिल है।

क्रिकेट के शुरुआती दौर में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाता था और इसके बाद वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई और अब T20 क्रिकेट सबका चहेता बन चुका है। दुनिया के कई देश है जो T20 टूर्नामेंट आयोजित करते हैं। जिनमें दुनिया के अलग-अलग देशों के विभिन्न खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

आपको बताते चलें कि कई वर्ष पहले क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था यानी कि आईसीसी के साथ मिलकर दुनिया के कई देशों के बोर्ड क्रिकेट टूर्नामेंट कराते थे। जिनमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते थे। ऐसे में उनके फैंस को उन्हें दुनिया के कई खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते दिख जाते थे।

मगर आज के दौर में क्रिकेट लीग का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। ऐसे में इन पुराने हो चुके टूर्नामेंट के बारे में शायद ही कोई सोचता हूं। इस आर्टिकल के जरिए उन तीन बड़े टूर्नामेंट की चर्चा करेंगे जो बंद हो चुके हैं और उन्हें फिर से नए कलेवर के साथ खेला जाना चाहिए।

1-आईसीसी सुपर सीरीज

आईसीसी सुपर सीरीज का आयोजन वर्ष 2005 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हुआ था। यह टूर्नामेंट तत्कालीन नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया और अन्य देशों के दिग्गज खिलाड़ियों की वर्ल्ड इलेवन के बीच खेला गया था।

गौर करने वाली बात यह है कि इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों से शुमार वर्ल्ड इलेवन की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी।और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम कर लिए थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट को प्रत्येक 4 साल में आयोजित करने का प्रपोजल सबके सामने रखा था मगर इस टूर्नामेंट को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, केएल राहुल को जल्द कर सकता है रिप्लेस

2-चैंपियंस T20 लीग

इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन साल 2009 में खेला गया था। और इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप T20 टीमें शिरकत करती थी। इस लीग को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आयोजित करते थे। और इस टूर्नामेंट का लास्ट एडीसन साल 2014 में खेला गया था।

और इस सत्र की विजेता टीम कोई और नहीं बल्कि आईपीएल का चार बार खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स थी। मगर कम दर्शक संख्या के कारण इस टूर्नामेंट को बंद करने का फैसला लिया गया था।

3-एफ्रो- एशिया कप

इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली दफा साल 2005 में किया गया था। इसमें अफ्रीका 11 और एशिया इलेवन की टीमें शिरकत करती थी। इस टूर्नामेंट की खास बात यह थी कि इसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त थी। इतना ही नहीं इसके मुकाबलों को वनडे क्रिकेट का दर्जा भी मिला हुआ था।

इस टूर्नामेंट से प्राप्त हुई आय एशिया क्रिकेट काउंसिल और अफ्रीका क्रिकेट काउंसिल आपस में बांटते थे। हालांकि इस टूर्नामेंट के दो संस्करण ही खेले जा सके पहले संस्करण में दोनों टीमें बराबरी पर थी।

लेकिन साल 2003 में इस टूर्नामेंट में तीन वनडे मुकाबलों के साथ एक T20 मुकाबला खेला गया। जिसमें एशिया की टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए थे। जबकि इस टूर्नामेंट को ब्रॉडकास्टर के साथ विवाद के चलते ठप कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- धोनी के 2 धुरंधरों का धमाल, एक ने ठोका सेंचुरी तो दूसरे ने लगाई विकेटों की झड़ी, अब फाइनल में पहुंची टीम