कभी ये 5 क्रिकेटर आईपीएल में करते थे राज, अब हो चुके हैं गुमनाम

बीसीसीआई द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली घरेलू फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी T-20 लीग मानी जाती है। फटाफट क्रिकेट की दुनिया में इस टूर्नामेंट में दर्शकों के क्रिकेट देखने के नजरिए को पूरी तरह बदल कर रख दिया है इसके अतिरिक्त इस फॉर्मेट को खेलने वाले खिलाड़ियों की जिंदगी भी पूरी तरह बदल गई है।

T-20 लीग का सबसे अधिक फायदा उन खिलाड़ियों को हुआ है जो कभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक नहीं बिखेर सकें हैं। इस फॉर्मेट में शोहरत के साथ-साथ खिलाड़ियों को पैसा भी हासिल होता है और दर्शकों को भी पूरे दिन मैदान में बैठकर मैच के नतीजे के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।

मगर इस टूर्नामेंट से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी निकले जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट फैंस के दिल में जगह बनाई मगर अब वे अब पूरी तरह से गुमनाम हो चुके हैं। ऐसे में इस आर्टिकल की मदद से हम आपको उन पांच खिलाड़ियों से रूबरू कराएंगे जो आईपीएल में चमक बिखेरने के बाद एकदम से गायब हो।

स्वप्निल असनोदकर

swapnilइंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले स्वप्निल असनोदकर को अब शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी याद करता हो। राजस्थान के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज जिन क्रिकेट प्रेमियों ने पहले सीजन में बल्लेबाजी करते देखा होगा उनके जेहन में इस खिलाड़ी की यादें आज भी ताजा होंगी।

दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था और इस टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के साथ स्वप्निल असनोदकर पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरते थे।

इस खिलाड़ी ने आईपीएल के पहले सत्र में 9 इनिंग्स में 35 की एवरेज के साथ 311 रन बनाए थे। लेकिन आईपीएल के अगले सीजन में दमदार प्रदर्शन न करने कारण या खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया।

कामरान खान

2 15

वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग से कई गेंदबाजों को विश्व भर में ख्याति मिली है। इस लिस्ट में एकदम अलग एक्शन के बाएं हाथ के गेंदबाज कामरान खान का भी नाम शामिल है। उन्होंने साल 2009 के इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान की टीम से खेलने का गौरव हासिल किया था।

कामरान खान मूलत उत्तर प्रदेश के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कामरान खान को साल 2009 के आईपीएल में 9 मैचों में 9 विकेट मिले थे। हालांकि उनकी अजीब गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए जाने के बाद उनका कैरियर खतरे में पड़ गया और साल 2011 में आईपीएल में कुछ मैच खेलने के बाद यह खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया।

इसके बाद साल 2012 में खेत में काम करते हुए उनकी एक तस्वीर सामने आई थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न इस खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका टैलेंट वेस्ट कर दिया गया है।

पाल वल्थाटी

pal wपाल वल्थाटी साल 2011 के आईपीएल सीजन में काफी प्रसिद्ध हुए थे। बाएं हाथ ये खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता था। किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

साल 2011 के आईपीएल में सीएसके के विरुद्ध उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 120 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। मगर अगले सीजन में उनके बल्ले को जंग लग गया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2013 में खेला था।

इस मुकाबले में उन्होंने महज 6 रन बनाए थे। पाल वल्थाटी ने अपने आईपीएल कैरियर में 23 मुकाबले खेलकर 505 रन बनाए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने 7 विकेट भी लिए थे।

राहुल शर्मा

rahul sharmaसाल 2011 की आईपीएल में सहारा पुणे वारियर्स के लिए खेलते हुए राहुल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। दाहिने हाथ के स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा ने आईपीएल में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थी।

इसमें उन्होंने कुल 13 विकेट लिए थे और उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में भी चुन लिया गया था। राहुल शर्मा ने अपने आईपीएल कैरियर में कुल 44 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 40 विकेट लिए हैं। मगर साल 2012 में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में इनके कैरियर का ग्राफ लगातार नीचे की ओर चला गया। इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले हैं।

मनविंदर बिसला

manwinder

मनविंदर बिसला ने कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर आईपीएल का पहला खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मगर शायद ही आज कोई ऐसा क्रिकेट प्रेमी होगा जो मनविंदर बिसला को याद करता होगा।

साल 2012 की आईपीएल सत्र में उन्होंने फाइनल मुकाबले में 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी, मगर इसके बाद मनविंदर बिसला के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मनविंदर बिसला बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग करते थे और उन्होंने केकेआर के लिए कई अहम पारियां भी खेली थी।

साल 2015 की आईपीएल के लिए आरसीबी की टीम ने उन्हें अपने खेलने में शामिल किया मगर इस टूर्नामेंट में उन्होंने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा। मनविंदर बिसला ने अपने पूरे आईपीएल कैरियर में 39 मैचों में 798 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आईपीएल में गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya? ऑलराउंडर ने खुद दिया जवाब