क्रिकेट के मैदान पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटर क्रिकेट फैंस के लिए रोल मॉडल होते हैं। इन क्रिकेटरों की क्रिकेट के मैदान के अलावा उनकी खुद जिंदगी के कुछ किस्से होते हैं। अपनी निजी जिंदगी में कई दफा इन क्रिकेटरों को अपनी हरकतों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिनके चलते खिलाड़ियों को जेल की हवा भी खानी पड़ी है।
इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी अलग-अलग हरकतों के चलते जेल जा चुके हैं।
1-एस श्रीसंत
भारत के लिए T-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रह चुके टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत के ऊपर साल 2013 के आईपीएल टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिनके कारण श्रीसंत को जेल जाना पड़ा था हालांकि, उनके ऊपर फिक्सिंग के आरोप साबित नहीं हुए थे और वह बरी हो गए थे। कोर्ट का आदेश आने के बाद बीसीसीआई ने उन पर लगा प्रतिबंध भी हटा लिया है।
2-बेन स्टॉक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड को कई बड़े मुकाबले अपने प्रदर्शन के दम पर जितवायें हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेल जा चुका है। एक बार “गे कपल” को कुछ लोगों द्वारा तंग किया जा रहा था। बेन स्टोक ने तंग करने वाले लोगों को पीट दिया था और वो घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद उन्हें 2 दिन जेल में ही बिताने पड़े थे।
3. वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम साल 1993 में वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम के साथ गए हुए थे। वसीम अकरम ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज के एक बीच पर जाकर ड्र’ग्स का सेवन किया था। अवै’ध तरीके से ड्र’ग्स का सेवन करने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें बाद में बेल पर छोड़ा गया था।
3-नवजोत सिंह सिद्धू
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू को साल 1988 में एक वृद्ध व्यक्ति से लड़ाई करने के आरोपों में जेल की हवा खानी पड़ी थी। बताया यह भी जाता है कि जिस व्यक्ति से सिद्धू की झड़प हुई थी। उसकी बाद में मौ’त हो गई थी। हालांकि जेल में कुछ समय गुजारने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को जमानत मिल गई थी।
5-रुबेल हसन
बांग्लादेश का तेज़ गेंदबाज़ रुबेल हसन पर उनकी महिला मित्र ने उनके खिलाफ केस दायर करते हुए कहा था कि रुबेल हसन ने उनसे शादी का वादा करके उनके साथ यौ’न संबंध बनाए हैं। अपने वादे से मुकर जाने के बाद उनकी महिला मित्र ने उन्हें जेल भिजवा दिया था।