इन 6 भारतीय खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स ने नहीं जताया भरोसा, एशिया कप 2022 खेलने का सपना हुआ चकनाचूर

अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए आखिरकार भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पिछले दिन यानी कि 8 अगस्त को चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

कड़ी मशक्कत के बाद चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों के एशिया कप के लिए नाम फाइनल किए हैं। हालांकि इस दौरान चयनकर्ताओं ने उन 6 खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है जो काफी समय से लगातार टीम के लिए खेल रहे थे।

इन खिलाड़ियों को किया है एशिया कप के लिए रिजर्व

deepak chaher..1 1आपको बताते चलें कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जाती है। ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन तीन खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात का टिकट मिलेगा।

15 सदस्यीय टीम का सिलेक्शन करने के साथ ही चयनकर्ताओं ने रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर एशिया कप के लिए दीपक चाहर (Deepak chahar), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में चुना है।

इन खिलाड़ियों पर नहीं जताया भरोसा

SREYASH BAT3एशिया कप 2022 के लिए जिन्हें नजरअंदाज किया गया है उन खिलाड़ियों की लिस्ट में दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, कुलदीप यादव और संजू सैमसन का नाम शामिल है। कुल मिलाकर यह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें एशिया कप 2022 के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज और सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण टीम से बाहर हैं। जसप्रीत बुमराह बैक इं’जरी के चलते एशिया कप नहीं खेलेंगे जबकि हर्षल पटेल वेस्टइंडीज के टूर पर चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है।

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ थे ये खिलाड़ी

sanju samsonwi 1जिन खिलाड़ियों को एशिया कप 2022 के लिए नजरअंदाज किया है। उनमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार परफॉर्मेंस दी है।

इनमें शामिल दीपक चाहर और कुलदीप यादव को हटा दे तो, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और संजू सैमसन को कई बार मौके मिले हैं। इन खिलाड़ियों ने मौके का भरपूर फायदा भी उठाया है मगर चयनकर्ताओं खिलाड़ियों पर इसलिए एशिया कप 2022 के लिए भरोसा नहीं जताया है।