क्रिकेट की दुनिया के ये चार अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स, जिनकी बराबरी अब तक नहीं कर पाया कोई खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता है। कुल मिला कर खिलाड़ियों की दुनिया रिकॉर्ड्स के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। हर मैच में किसी न किसी रिकॉर्ड के टूटने की खबर सामना आती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी बने हैं क्रिकेट जगत में, जिन्हें अब तक तोड़ पाना संभव नहीं हो पाया है। क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स भी हैं जिनके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी है। इन रिकॉर्ड्स को इतने सालों से कोई भी नहीं तोड़ सका है और ना ही कोई खिलाड़ी इनकी बराबरी करने में कामयाब हुआ है। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में….

  1. टेस्ट मैच की पहली बॉल पर आउट

gavaskar

सुनील गावस्कर की गिनती भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में की जाती है। हालांकि, टेस्ट मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड भी भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम ही दर्ज है। सुनील गावस्कर 3 बार टेस्ट मैच की पहली बॉल पर आउट हो चुके हैं। उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है और शायद ही कोई खिलाड़ी ऐसा चाहेगा।

  1. छक्के के साथ टेस्ट में पारी की शुरुआत

gayle

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा एक बार ही हुआ है जब मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया गया हो। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ही वो एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है। टेस्ट मैच की पहली गेंद पर उन्होंने छक्के के साथ पारी की शुरूआत की थी। गेल ने यह करिश्मा साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज सोहाग गाजी की गेंद पर इस उपलब्धि को हासिल किया था।

क्रिकेट इतिहास में सौरव गांगुली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। गांगुली ने 1997 में टोरेंटो में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 4 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए थे।

  1. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट

jim laker

इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का कारनामा किया है। ये टेस्ट मैच में बना क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। जिम लेकर ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट झटके और दूसरी पारी में 10 विकेट झटके थे। उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है।

 

  1. लगातार सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

sourav

क्रिकेट इतिहास में सौरव गांगुली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। गांगुली ने 1997 में टोरेंटो में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 4 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए थे। आज तक उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।