इन मशहूर क्रिकेटरो ने की तलाकशुदा महिलाओं से शादी, दो की दूसरी शादी भी नहीं टिकी ज्यादा दिन

भारतीय क्रिकेट टीम तो सारी दुनिया में अपने बेहतरीन खेल के लिए जानी जाती है। इस टीम के खिलाड़ी में लाजवाब खेलते हैं। ऐसे में ही हम कुछ खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा महिला पर दिल लुटाया।

मगर इनमें से दो क्रिकेटरों का रिश्ता दूसरी शादी के बाद भी ज्यादा दिन तक चल नहीं सका। इसी क्रम में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा महिलाओं को अपना जीवन साथी चुना।

1-शिखर धवन

शिखर धवन

टीम इंडिया के लेफ्ट हैंड सलामी बैटर शिखर धवन ने खुद से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दिलचस्प यह है कि आयशा पहले से एक तलाकशुदा महिला थी।इन बातों को जानते हुए भी शिखर धवन ने उनके साथ शादी का फैसला किया।

इतना ही नहीं शिखर धवन की आयशा के साथ शादी को लेकर घर वालों ने काफी मना भी किया। मगर शिखर धवन घरवालों के बाद नामांकन आयशा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शिखर धवन आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी। शिखर धवन आयशा मुखर्जी का एक बेटा भी है। बीते कुछ महीनों पहले खबरें आई हैं कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के बीच तलाक हो गया है।

2-मोहम्मद शमी

shami family

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शामी ने साल 2014 में हसीन जहां के साथ निकाह किया था। हसीन जहां पहले से तलाकशुदा होने के साथ-साथ एक बेटी की मां भी थी। मगर अब दोनों के बीच दरार पड़ चुकी है।

विगत सालों में दोनों के बीच कथित व्हाट्सएप चैट को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों अलग-अलग रहने लगे और एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए। मोहम्मद शमी से शादी के पहले हसीन जहां एक मॉडल थी इसके अलावा वह कोलकाता टीम के लिए चीयरलीडर का काम करती थी और इसी दौरान उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई।

फिर दोनों ने बगैर किसी की परवाह किए शादी कर ली। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां 17 जुलाई 2015 को एक बेटी को जन्म दिया। हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं मगर उनका तलाक अभी तक नहीं हुआ है।

3-वेंकटेश प्रसाद

vp family

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी शादीशुदा महिला के प्यार के चक्कर में पड़ कर शादी रचा सकते हैं। उन्होंने साल 1996 में जयंती प्रसाद से शादी की थी। दिलचस्पी है कि जयंती प्रसाद और वेंकटेश प्रसाद की मुलाकात अनिल कुंबले ने कराई थी और इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया था।

4-मुरली विजय

murli vijay family

भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। मुरली विजय ने टीम के साथी खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता के साथ शादी करने का फैसला किया था।

दोनों का अफेयर निकिता जब दिनेश कार्तिक की पत्नी थी तभी से चल रहा था और इस बात की जानकारी होने पर दिनेश कार्तिक ने निकिता को तलाक दिया। दिनेश कार्तिक से तलाक लेने के बाद मुरली विजय से शादी करने का फैसला किया था। जबकि तलाक देने के बाद दिनेश कार्तिक ने स्क्वेश खिलाड़ी दीपिका पल्ली से शादी कर ली थी।

5-अनिल कुंबले

anil kumble family

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वर्ष 1999 में चेतना से शादी की थी। चेतना उस दौर में तलाकशुदा थी। इतना ही नहीं उन्हें पहले पति से एक बेटी भी है।

इसके बावजूद भी अनिल कुंबले और चेतना ने शादी करने का फैसला किया था। जो कि आज तक सफलता से आगे बढ़ रहा है। अनिल कुंबले टीम इंडिया की मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। अनिल कुंबले मौजूदा दौर में पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े हुए हैं।