क्रिकेट में आयेदिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटते व बनते रहते है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड क्रिकेट ऐसे बन जाते है. जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगने लगता है और आज हम भी आपकों अपने इस खास लेख में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया के पांच महान बल्लेबाजों द्वारा बनाये गये पांच ऐसे रिकॉर्ड बताएंगे, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन सा लगता है.
आइये डालते है एक नजर इन पांच रिकॉर्ड्स पर :
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने लगभग 25 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 34377 रन बनाये है. इसलिए सचिन जितने रन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नजर आता है और लगभग नामुमकिन सा ही लगता है.
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाड़ नाबाद 400 रन की पारी खेली थी. लारा का यह रिकॉर्ड तोड़ पाना भी किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन है.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 173 गेंद में 264 रन की पारी खेली थी. रोहित की यह पारी वनडे क्रिकेट इतिहास की किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे ज्यादा रनों की पारी है. रोहित का यह रिकॉर्ड भी टूटना लगभग नामुमकिन ही है.
एबी डीवीलियर्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीवीलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में मात्र 31 गेंद पर ही शतक बना डाला था. एबी डीवीलियर्स का यह रिकॉर्ड तोड़ पाना भी किसी भी खिलाड़ी के लिए दिन में तारें तोड़ना जैसा ही है.
युवराज सिंह
भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार 6 गेंद में 6 छक्के लगाये थे. युवराज की इस शानदार उपलब्धि को दोबारा किसी खिलाड़ी के लिए हासिल करना बहुत मुश्किल है.