ये 5 भारतीय खिलाड़ी जिन पर लग सकती है IPL मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली, आखिरी नाम सबसे अहम

आईपीएल 2022 के लिए सभी पुरानी आठ टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को दे दी है। आठ टीमों ने 19 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 27 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। जिनमें आठ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सभी आठ फ्रेंचाइजी ने अपने दमदार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, जसप्रीत बुमराह, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक अग्रवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को उन्हें मजबूरन रिलीज करना पड़ा है।ऐसे में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो खिलाड़ी नीलामी में इस बार महंगे बिक सकते हैं।

5-ईशान किशन

dsffdfgfg

इस साल रिटेंशन के पहले मीडिया में खबर यह आ रही थी कि मुंबई इंडियंस ईशान किशन को रिटेन करने का मन बना रही है। मगर मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को नजरअंदाज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बरकरार रखा है। जबकि ईशान किशन को नीलामी में शामिल होने के लिए रिलीज कर दिया है।

ईशान किशन t20 के ताबड़तोड़ प्लेयर माने जाते हैं। इसी को देखते हुए उन्हें आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी। मगर खराब प्रदर्शन का कारण बाकी के मैचों में शामिल नहीं किया गया था।

ईशान किशन का बल्ला किसी भी समय मुकाबले का रुख़ पलट सकता है। ऐसे में इस बार की मेगा नीलामी में भारी भरकम राशि देकर हर टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी। देखना यह दिलचस्प होगा कि ईशान किशन साल 2022 की मेगा नीलामी में किस टीम के पाले में जाते हैं।

4-केएल राहुल

kl rahul dec..3

भारतीय t20 और वनडे टीम के नए उप कप्तान केएल राहुल पिछले 4 सालों से पंजाब किंग्स के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं। मगर इस बार उन्होंने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने का फैसला करके सबको चौंका दिया है।

केएल राहुल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस बार के आईपीएल में तगड़ी रकम मिलने की पूरे चांस हैं और मीडिया में खबरें यह भी चल रही है कि यह राहुल को दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद में से किसी एक की कप्तानी करने का मौका भी मिल सकता है। केएल राहुल अब तक अपने आईपीएल कैरियर में 94 मैच खेलकर 47.43 की एवरेज से 3273 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- जब रविंद्र जडेजा पर लगा था आईपीएल में एक साल का बैन, धोखा देकर बनना चाहते थे मालामाल!

3-हार्दिक पांड्या

1 74

अगर असली मायनों में बात की जाए तो हार्दिक पांड्या का कोई विकल्प नहीं है। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग से भी अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने बीते समय में अपनी टीम के लिए इन तीनों क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।

हार्दिक पांड्या डेथ ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि वह बीते कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। चोट के चलते वह गेंदबाजी भी करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल हार्दिक पांड्या मुंबई में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि हार्दिक पांड्या साल 2022 के आईपीएल से पहले फिट हो जाएंगे। ऐसे में कोई भी टीम उन्हें अपने खेमे में जोड़कर खुद को मजबूत करना चाहेगी। इसके लिए वो हार्दिक पांड्या को मुंहमांगी रकम भी दे सकती है। अगर हार्दिक पांड्या फिट होकर साल 2022 के आईपीएल में कमाल करते हैं तो मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को इस बार रिटेन न करके बहुत पछताएगी।

2-यजुवेंद्र चहल

chahal farewel

2022 की मेगा नीलामी से पहले ही विराट कोहली की आरसीबी ने अपने प्रमुख स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को रिलीज करके क्रिकेट जगत के दिग्गजों को हतप्रभ किया है। आरसीबी का चौंकाने वाला फैसला यह इसलिए माना जा रहा है। क्योंकि यजुवेंद्र चहल इस फ्रेंचाइजी के लिए साल 2014 से क्रिकेट खेल रहे हैं।

इसी टीम से खेलते हुए चहल ने भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। यजुवेंद्र चहल ने साल 2021 के आईपीएल के पहले हाफ में खराब प्रदर्शन करने के बाद दुबई में खेले गए दूसरे हाथ में अपनी लय हासिल कर ली थी।

मगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया। ऐसे में यजुवेंद्र चहल इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी में दिखाई देंगे। दिलचस्पी यह होगा कि यजुवेंद्र चहल किस टीम के साथ जुड़ेंगे और उन्हें कितनी कीमत मिलेगी।

1-हर्षल पटेल

harshal patel ...2 1

हर्षल पटेल साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। फिर भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में उन्हें साल 2022 के आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन में भेजने का फैसला किया है।

हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साल 2021 के आईपीएल में 15 मुकाबले खेलते हुए 14.34 की एवरेज से 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। साल 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हर्षल पटेल ने हाल ही में संपन्न हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बना कर डेब्यू किया था।

इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पुख्ता कर दी है। हर्षल पटेल के इस मैच जिताऊ परफॉर्मेंस को देखते हुए कोई भी टीम आईपीएल की मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल सकती है।

ये भी पढ़ें- कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार