भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्तो के कारण मौजूदा समय में पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं नजर आते हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में पाकिस्तान के खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे। मगर साल 2008 के बाद से पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल से पूरी तरह से नदारद हो गए। दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों का असर क्रिकेट के खेल पर भी दिखाई दिया।
वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी थी और तब से लेकर आज तक पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नजर नहीं आते हैं। हम इस आर्टिकल के जरिए आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आईपीएल के पहले सीजन में खेलने में सफल हुए थे।
1-शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने में कामयाब रहे थे। उन्होंने केकेआर के लिए तीन मुकाबले खेल कर पांच विकेट अपने नाम किए थे।
इस दौरान उनका इकोनामी रेट 7.71 का था। दिल्ली के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स 134 रन बनाकर जीत की तलाश में थी। शोएब अख्तर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने दिल्ली को 110 रनों पर रोक कर मुकाबले को 23 रनों से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में शोएब अख्तर ने चार विकेट लिए थे। जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था।
2-शोएब मलिक
पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक भी आईपीएल के पहले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 7 मुकाबले खेल कर कुल 52 रन बनाए थे।
आईपीएल के पहले संस्करण में शोएब मलिक ने सर्वाधिक 24 रन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए थे। पाकिस्तान का यह बेहतरीन बल्लेबाज हाल ही में समाप्त हुई t20 विश्व कप में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर एक बार फिर सुर्खियों में आया था।
3-मिस्बाह उल हक
शोएब अख्तर और शोएब मलिक के अलावा misbah-ul-haq भी साल 2008 में आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा ले रहे थे। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए 8 मैच खेल कर 117 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 16 से अधिक का था और स्ट्राइक रेट भी 144 से ज्यादा का था। पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मुकाबले में 47 रन की पारी खेली थी।
4-सोहेल तनवीर
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सोहेल तनवीर भी आईपीएल में शिरकत कर चुके हैं। आईपीएल के पहले संस्करण में तनवीर को राजस्थान रॉयल्स तरफ से खेलने का मौका मिला था।
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज की राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का पहला खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका थी। उन्होंने आईपीएल के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मुकाबले में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव; देखें प्लेइंग इलेवन
5-शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 2008 की आईपीएल टूर्नामेंट में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने डेक्कन चार्जर्स के लिए तक मुकाबले की 9 पारियों में 81 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 176 से अधिक का था। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 33 रन था।