पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अजीत आगरकर ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, हार्दिक को किया बाहर

24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम को लेकर कई चर्चाएं है। ऐसे में सब जानने के लिए उत्सुक है कि भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरता है। ऐसे में अजीत अगरकर ने आगमी मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन टीम चुनी।

एक खिलाड़ी जिसके नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है हार्दिक पंड्या। उनके गेंदबाजी करने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। एक बल्लेबाज के तौर पर शायद ही वह टीम में अपनी जगह बना पाए।

हार्दिक, अश्विन व भुवनेश्वर को रखा बाहर

images 2021 10 23T084008.313

हार्दिक की बोलिंग के लेकर संशय  के चलते अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को अपने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। साथ ही अपनी टीम में अजीत ने अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को भी जगह नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को सिर्फ एक शर्त पर टीम इंडिया में चुनना चाहिए,क्या गंभीर की बात मानेंगे कोहली?

शार्दूल और जडेजा होंगें आल राउंडर

images 2021 10 23T084114.559

अजीत अगरकर ने अपनी प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और केल राहुल को चुना। जबकि आल राउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक के बदले शार्दूल को रखा है। दूसरे आल राउंडर के रूप में जडेजा टीम का हिस्सा हैं।

बुमराह व शमी के कंधों पर पेस की जिम्मेदारी

images 2021 10 23T084213.590

पेस अटैक की जिम्मेदारी अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सौंपी।

राहुल चाहर व वरुण को भी मिली जगह

images 2021 10 23T084308.544

वहीं स्पिनर के तौर पर अश्विन की जगह उन्होंने राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को तब्बजो दी।

ईशान के जगह सूर्यकुमार

images 2021 10 22T103523.699

टीम में ईशान किशन की जगह उन्होंने सूर्यकुमार को चुना।  जबकि हालिया प्रदर्शन देखा जाए तो  किशन काफी अच्छे फॉर्म में है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत ने उनकी टीम में जगह बनाई है। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को चुना।

ये भी पढ़ें- रोहित या फिर कोहली…कौन साबित होगा पाकिस्तान के खिलाफ तुरूप का इक्का; आकंड़े बताते हैं सबकुछ

अजीत आगरकर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम ( पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए) – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।