1 अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के कई नियम, ICC उठाने जा रही है बड़ा कदम

विश्व भर में क्रिकेट की देखरेख करने वाली सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (international Cricket council) यानी कि ICC अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों में बदलाव करने के मूड में है। तकरीबन 2 साल पहले कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट में गेंद को लार से चमकाने के इस्तेमाल को रोक दिया गया था लेकिन अब इसे स्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है।

सौरव गांगुली के नेतृत्व में हुआ है ये काम

सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की अध्यक्षता में पुरुष क्रिकेट कमेटी ने मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के नए नियमों पर महिला क्रिकेट कमेटी के साथ चर्चा करके रूल्स में कुछ बदलाव किए हैं और उन्हें नए तरीके से लागू किया है। नए नियम अक्टूबर माह की 1 तारीख से प्रभाव में आएंगे।

आइए जानते हैं नए नियमों के बारे में

कैच आउट का नियम

catch out

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा तो उसके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज को स्ट्राइक पर ही खेलने आएगा। आउट होकर बाहर जाने वाले खिलाड़ी का क्रीज बदलने या नहीं बदलने से इस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

अब तक यह नियम था कि अगर कोई बल्लेबाज को आउट होने से पहले स्ट्राइक चेंज करता है तो नान स्ट्राइकर इन पर नया बल्लेबाज आता था। अब इस नियम में बदलाव कर दिया गया है।

लार का उपयोग

sliv

मुकाबले के दौरान अक्सर खिलाड़ी लार के इस्तेमाल से गेंद को चमकाते हैं। लेकिन पिछले 2 वर्षों में कोरोनावायरस की भयानक महामारी के कारण ऐसा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। और उसके बाद इस संबंध में कुछ अन्य नियम बनाए गए थे। लार के उपयोग को अस्थाई तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। और अब इस प्रतिबंध को स्थाई कर दिया गया है ऐसे में अब क्रिकेट में लार का इस्तेमाल कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सकेगा।

नए बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक लेने का समय निर्धारित

Suryakumar Yadav

क्रिकेट के खेल में नए नए बदलाव देखे जा रहे हैं। इसी कड़ी में किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद जब भी नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आता है तो उसे टेस्ट और वनडे में 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक लेनी होगी।

दूसरी तरफ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 90 सेकंड का समय इसके लिए निर्धारित किया गया है। अगर निर्धारित समय के अंदर बल्लेबाज क्रीज पर नहीं आता है तो विपक्षी टीम का अंपायर आउट की अपील कर सकता है।

स्ट्राइकर बल्लेबाज द्वारा बाल खेलने का अधिकार

अब तक इस पर प्रतिबंध है, ऐसा इसलिए क्योंकि खेलते समय बल्लेबाज को पिच के अंदर ही होना चाहिए। अगर बल्लेबाज क्रीज से बाहर खेलने की कोशिश करता है तो उसे डेड बॉल करार दी जाएगी। लेकिन अगर कोई गेंद बल्लेबाज को बीच के बाहर आने पर मजबूर करती है तो अंपायर इस बाल को No Ball देगा।

क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम करती है गलत व्यवहार तो…

harare sc cricket

मान लीजिए अगर गेंदबाजी करने वाली टीम का गेंदबाज कुछ ऐसी हरकत जानबूझकर करता है जो पूरी तरह से अव्यवहारिक है या अनुचित है और गेंद स्ट्राइड में आने से पहले देखता है कि बल्लेबाज क्रीज से अधिक आगे आ गया है। उस दौरान गेंदबाज आउट करने के इरादे से स्ट्राइकर की तरफ थ्रो करता है और बाल को डेड बॉल घोषित किया जाएगा।

इन- मैच पेनाल्टी नियम

Eden Gardens under floodlights during a match

आपको बताते चलें कि साल 2022 के जनवरी माह में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू हो चुका है। इनमैच पेनाल्टी नियम अब वनडे इंटरनेशनल में भी लागू किया जाएगा। इस रूल को साल 2023 के पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के संपन्न होने के बाद अमल में लाया जाएगा।

आपको बताते चलें कि जब कोई क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम एक निर्धारित समय पर अपनी ओवर खत्म नहीं कर पाती है तो मैच के आखिरी यानी कि डैथ ओवर्स में उस टीम को सीमा रेखा पर एक फील्डर कम रखने की सजा मिलती है। उस फील्डर को सर कल के अंदर खड़ा किया जाता है।