आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है। पाक का तीनों मुकाबलों में प्रदर्शन लाजवाब रहा है। पाकिस्तान के इस परफॉरमेंस को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो ग्रुप चरण के अपने शेष बचे मैच भी जीत ले क्योंकि इन मुकाबलों में उसके सामने स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमें सामने होंगी। ऐसे में पाकिस्तान का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
इन टीमों का आज है मुकाबला
तो वहींं अगर ग्रुप वन पर नज़र डालें तो इंग्लैंड टीम मौजूदा समय में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। इंग्लैंड ने भी अपने तीनों मुकाबले जीते हैं इस लिहाज से लगभग सेमीफाइनल की रेस के लिए तय हो चुका है। सुपर 12 में पाकिस्तान ने टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले मुकाबले जीते हैं।
ग्रुप 2 में अगर टीम इंडिया की स्थिति पर गौर करें तो टीम इंडिया अभी पांचवें स्थान पर है। ऐसी स्थिति में दूसरे नंबर की होड़ में टीम इंडिया न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम में बनी हुई हैं। रविवार को इन चार टीमों का अलग-अलग टीमों के साथ मुकाबला है। भारत जहां न्यूजीलैंड से भिड़ेगा दूसरी तरफ अफगानिस्तान नामीबिया का मुकाबला चल रहा है।
ये भी पढ़ें- IndvsNZ: पाकिस्तान के खिलाफ बना था सबसे बड़ा विलेन, कहीं इस बार फिर न बढ़ा दें कोहली की मुसीबत
ऐसी कंडीशन में तीसरे स्थान पर रहेगी इंडिया
अगर आज होने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया कीवियों को हराती है और दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम नामीबिया को मात दे देती है फिर टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी रहेगी। क्योंकि, बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान की टीम का नेट रनरेट के मामले में पाक टीम से बेहतर है।
इन टीमों के खिलाफ खेलना है मुकाबला
टीम इंडिया इस मुकाबले के बाद क्रमशः अफगानिस्तान स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मुकाबले खेलेगी अगर टीम इंडिया यह तीनों मैच जीत लेती है तो फिर वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर आज के मैच में न्यूजीलैंड भारतीय टीम को हरा देती है तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा।
ये है मौजूदा नेट रन रेट
सुपर 12 में ग्रुप वन में अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.948 चार का है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है। दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट + 0.210 का है । अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है उसका नेट रन रेट -0.627 है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के चार -चार अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका को अपने अगले मुकाबले बांग्लादेश इंग्लैंड से खेलने हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ अपने शेष बचे मुकाबले खेलेगी।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली vs रोहित शर्मा: न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला मुकाबला गंवाने के बाद जिस ढंग से टूर्नामेंट में वापसी की है। उस पर गौर करें तो श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाले अगले मुकाबले में उसकी जीत तय मानी जा रही है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश और विंडीज को भी हराने की क्षमता रखता है ऐसी स्थिति में दोनों टीमों में से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी।