लगभग साढ़े 4 साल तक भारतीय एकदिवसीय टीम की कमान संभालने वाले Virat Kohli को बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह पर बोर्ड ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया है। हालांकि रोहित शर्मा चोट के चलते दौरे पर पहले खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। अगर वह वनडे सीरीज तक खेलने के लिए पूरी तरह फिट होते हैं तो ऐसे मे वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले तीन वनडे मुकाबलों के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान Virat Kohli ने साल 2013 में भारतीय टीम की पहली बार कमान संभाली थी। मगर उन्होंने नियमित तौर पर साल 2017 में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद यह जिम्मेदारी निभाई थी।
Virat Kohli की कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में विराट कोहली के वनडे टीम के कप्तान रहते कई युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है। मगर कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं। जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो जिन्हें कोहली की कप्तानी में सिर्फ एक ही वनडे मुकाबला खेलने का अवसर मिला है। ऐसे में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
इन तीन खिलाड़ियों को कोहली की कप्तानी में सिर्फ 1 वनडे खेलने का मिला है मौका :-
3-मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते हैं। मोहम्मद सिराज भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट के एक शानदार गेंदबाज हैं। उनके कैरियर को ऊंचाई देने में टेस्ट कप्तान Virat Kohli का भी हाथ है। सिराज को टेस्ट टीम में बराबर मौके मिलते रहते हैं मगर उन्हें वनडे फॉर्मेट में काफी कम मौके मिले हैं।
मोहम्मद सिराज ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर एडिलेड में अपने वनडे कैरियर की शुरुआत विराट कोहली की अगुवाई में की थी। उन्होंने अपने पहले वनडे मुकाबलों में 10 ओवर गेंदबाजी करके 76 रन दिए थे। मगर इसके बावजूद भी उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था। तब से लेकर अब तक उन्हें एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेलने का मौका मिला है।
ये भी पढ़ें- अश्विन या फिर शाहीन अफरीदी? जानिए आकाश चोपड़ा ने किसे चुना साल 2021 का बेस्ट टेस्ट गेंदबाज
2-शिवम दुबे
साल 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपना वनडे डेब्यू करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे अपने पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे। शिवम दुबे ने चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में 6 गेंदों का सामना करते हुए महज 9 रन ही बनाए थे। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 7.5 ओवरों में 68 रन खर्च किए थे।
मगर उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं इस मुकाबले के बाद से शिवम दुबे टीम इंडिया से बाहर हो गए और अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं।
1-शुभमन गिल
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने अपना पहला ओडीआई मुकाबला साल 2019 में न्यूजीलैंड टूर पर सीरीज के चौथे मुकाबले के रूप में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे टीम में खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं। अब तक उन्होंने कुल तीन वनडे मुकाबले ही खेले हैं।
ऐसे में Virat Kohli की कप्तानी में वह सिर्फ एक ही मुकाबला खेल पाए हैं। साल 2020 के लास्ट में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कैनबरा में खेले गए मुकाबले में शुभ्मन गिल को पारी की शुरुआत करने का जिम्मा मिला था।
मगर वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस मुकाबले में 39 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए थे। वनडे टीम में शिखर धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाजों के मौजूद होने के चलते उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।