भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभालते हुए कई सफलताएं हासिल की है। उनकी कप्तानी में टीम कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीतने में कामयाब रही है, लेकिन अब उनकी जगह लेने के लिये दो खिलाड़ी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी कमाल की कप्तानी करते हैं, जिसका उदाहरण हाल ही में दिया है। ये खिलाड़ी रोहित शर्मा से टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी छीन सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।
रोहित शर्मा फिलहाल 35 साल के हैं और अगर उनकी उम्र पर ध्यान दें, तो वे ज्यादा दिन टीम इंडिया की कमान नहीं संभाल पायेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपकों उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो भविष्य में रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
- केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने के लिये केएल राहुल बेहतरीन विकल्प हैं। उन्होंने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित भी किया है। केएल राहुल आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करते आये हैं। अगला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण साल 2020 में स्थगित कर दिया गया था। भारत 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगा। ऐसे में केएल राहुल के पास शानदार प्रदर्शन कर भारत का अगला कप्तान बनने का मौका होगा। केएल राहुल शानदार विकेटकीपर और गजब के बल्लेबाज हैं।
- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने की सही काबीलियत रखते हैं और इसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 15वें सीजन और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दिया है। पिछले कुछ महीनों में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की हो चुकी है। हार्दिक पांड्या दिमाग से खेलते हैं। उनमें कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं। आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी भी जितवाई थी।