इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें एक मुकाबला भारत ने जीता है तो दूसरा मुकाबला आस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। सीरीज जीत का फैसला तीसरे एवं अंतिम मुकाबले से होना है।
तीसरे वनडे मैच का आयोजन 22 मार्च को चेन्नई स्थित m.a. चिंदबरम स्टेडियम में किया जाएगा। पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से धूल चटाई थी।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था लेकिन इसके बाद अगर किसी खिलाड़ी की सबसे अधिक बात की जा रही है तो वह और कोई नहीं बल्कि मिस्टर 360-degree सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) हैं। जिन्हें पहले दो मुकाबलों में टीम में शामिल किया गया है मगर वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
कौन ले सकता है सूर्यकुमार यादव की जगह?
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वे दोनों मुकाबलों में 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में अब उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है और नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए टीम को अब शायद दूसरी विकल्प की तलाश है।
मगर हैरानी वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल 6 मुख्य बल्लेबाजों को स्क्वायड में जगह मिली थी। ऐसे में अब तक ईशान किशन (Ishan Kishan) ही प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं। और सभी को मौका मिला है।
तीसरे वनडे में भी मिल सकता है मौका
आपको बताते चलें कि मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम की स्क्वायड में शामिल रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तकरीबन एक जैसी ही बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ऐसे में अगर वाशिंगटन को टीम में जगह दी जाती है तो यह तीनों खिलाड़ी एक जैसे ही हो जाएंगे।
अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक ही खिलाड़ी को तीसरे वनडे मुकाबले में मौका मिलेगा। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की जगह तीसरे वनडे मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में बची रहेगी। चेन्नई स्थित चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकती है।
बैटिंग ऑर्डर में चेंजिंग कर सकते हैं रोहित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं। लगातार दो मुकाबलों में फ्लॉप रहने वाले सूर्यकुमार यादव की जगह पर हार्दिक पांड्या को प्रमोट किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में उतरना पड़ेगा। और वे आखिरी के ओवरों में टीम के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं।
कंगारू टीम में में भी देखने को मिल सकता है परिवर्तन
भारतीय टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भारत के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला भी जीतने की कोशिश करेगी। ऐसे में वह अपनी टीम को और मजबूती देने के लिए टीम में कुछ परिवर्तन कर सकती है। विशाखापट्टनम में मेहमान टीम एक और तेज गेंदबाज को मैदान पर उतार सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि विशाखापट्टनम की नमी तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगी तो वहां पर स्पिनरों को भी मदद मिलने की बात कही जा रही है ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम नाथन एलिस के स्थान पर फिट होने की दशा में मैच उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया
मिशेल मार्श, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मारनास लाबूशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, सीन एबोट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा और मिचेल स्टार्क।