भारत ने आज टी20I में अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में भी जीत दर्ज की कर सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम ले लिया हैं। भारत अपने ग्रुप में टॉप में पहुंच चुका हैं। आज के मैच में टीम ने नीदरलैंड को 56 रन से मात दी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में मात्र 123 रन बना पाई। इस तरह भारत ने ये मैच अपने नाम किया।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने लगाए अर्धशतक
🇮🇳🏏 TARGET SET! Rohit, Kohli, & SKY played brilliantly to help us post a total of 1️⃣7️⃣9️⃣ on board.
📸 Getty • #INDvNED #NEDvIND #T20WorldCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/IvNP5hvbEb
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 27, 2022
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रहीं। के एल राहुल मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में रिप्ले में देखा गया कि जिस गेंद पर उन्हें आउट दिया गया वह मिसिंग लेग थी।
DRS न लेने के वजह से उन्हें आउट होना पड़ा। पर उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की। रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव तीनों ने ही अर्धशतकीय पारी खेल। भारत का स्कोर 179 रन पहुंचाया। यादव ने तो 200 के भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
ये भी पढ़ें- IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से दी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा के अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को खिलाने के फैसले ने रखी जीत की नींव
Axar + Ashwin vs Netherlands: 8-0-39-4.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2022
जवाब में बल्लेबाजी करने आई नीदरलैंड लगातार अंतराल में विकेट गवांता गया। पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद। रोहित द्वारा अक्षर पटेल और रविचंद्र अश्विन को खिलाने का फैसला भारत के पक्ष में गया। इन दोनो ने कुल मिलाकर 8 ओवर में केवल 39 रन दिए साथ ही 4 विकेट भी लिए।
दोनो के नाम दो दो विकेट रहे। इन दोनो के इन 8 ओवर ने भी भारत के जीत में अहम योगदान दिया। या ये कहे की भारत की जीत की नींव रखी। इनकी बेहतरीन गेंदबाजी साथ ही भुवनेश्वर के कमाल के चलते नीदरलैंड की टीम 20 ओवर के बाद मात्र 123 रन बना पाई।
ये भी पढ़ें- भारत vs नीदरलैंड मैच में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास