Rohit Sharma की कप्तानी में भारत की टीम ने आज टी20I में अपनी तैयारियों को एक अच्छी शुरुआत दी। आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्म अप मैच में भारत ने टी20I वर्ल्ड चैंपियंस को 6 रन दे मात दी। मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल ने अंतिम दो ओवर में मैच का रुख ही बदल दिया।
के एल राहुल और सूर्यकुमार ने खेली अर्धशतकीय पारी
5️⃣0️⃣s from KL and SKY help 🇮🇳 put 1️⃣8️⃣6️⃣ on the board!
Over to the bowlers to defend the total now! 💪#PunjabKings #AUSvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/kFOye8U68B
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 17, 2022
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के उप कप्तान के एल राहुल ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। जहां उन्होंने 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।
के एल 57 रन बना कर आउट हुए। हालांकि कप्तान Rohit Sharma और विराट कुछ कमाल नहीं कर पाए। टी 20I स्टार सूर्यकुमार ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया।
एरोन फिंच ने बनाए 79 रन, हर्षल ने 19वे ओवर की पहली गेंद पर किया आउट
जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया के टीम को मार्श और एरोन फिंच ने अच्छी शुरुआत दी। एक तरफ से जहां ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गवाएं कप्तान फिंच वहीं डटे रहे। 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे। फिंच 79 पर क्रीज पर थे और 6 विकेट हाथ में। मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की और झुका हुआ था।
Rohit Sharma के इस फैसले ने टीम को अंत में दिलाई जीत
⚡ HE’S BACK! That was some insane bowling from @MdShami11 in the final over.
💪 The best was saved for last!
📸 Getty • #MohammedShami #INDvAUS #AUSvIND #T20WorldCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/sgf1MzhlzD
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 17, 2022
ऐसे में Rohit Sharma के मास्टर स्ट्रोक ने ऑस्ट्रेलिया के हाथ से मैच ले लिया। जहां हर्षल ने शानदार 19 ओवर डाला। उन्होंने 1 विकेट (एरोन फिंच) लिया जबकि उनके ओवर में एक रन आउट भी हुआ। उन्होंने केवल 5 रन दिए। साथ ही रोहित का सबसे बड़ा फैसला जिसने टीम को जीत की कहानी लिखी वह था, मोहम्मद शमी को सीधे अंतिम ओवर देना।
आईपीएल के बाद से ही शमी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। पर Rohit Sharma ने उन्हें बैक किया। शमी ने भी निराश न करते हुए अपने अंतिम ओवर ओवर में मात्र 4 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। साथ ही एक रन आउट भी। इसी के साथ टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दी।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS : जिस खिलाड़ी पर थी रन बनाने की जिम्मेदारी, PAK से मुकाबले के पहले वार्म अप मैच में हुआ फ्लाॅप