IND vs BAN : रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को 5 रन से दी करारी मात

IND vs BAN : आज एक रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से मात दी। बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा को पवेलियन भेज मैच में पकड़ बनाई। पर उसके बाद लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे के एल राहुल ने एक तेज तर्रार अर्धशतक लगाया।

के एल राहुल और विराट कोहली ने लगाए अर्धशतक

 

के एल के विकेट के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने कुछ जल्द रन जोड़ टीम को अच्छी स्थिति पर ला दिया। पर यादव का विकेट गिरते ही टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांती रही। जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक और अर्धशकीय पारी आई।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य

बारिश से मैच हुआ था बाधित, लिटन ने दी थी बांग्लादेश को एक तेज शुरुआत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश को लिटन दास ने एक शानदार और तेज शुरुआत दी। लिटन ने मात्र 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। बारिश के कारण जब 7 ओवर पूरे होने के बाद मैच बाधित हुआ तो बांग्लादेश डीएलएस के चलते 17 रन से आगे थी। ऐसे में हर भारतीय फैन मैच के दुबारा शुरू होने का इंतजार कर रही थी।

रोहित के इस फैसले ने टीम को दिलाई जीत

कुछ समय बाद जब मैच शुरू हुआ तो मैच घटा कर 16 ओवर का कर दिया गया। संशोधित स्कोर के हिसाब से बांग्लादेश को 9 ओवर में 85 रन की जरूरत थी। मैच शुरू होते ही के एल राहुल के लिटन दास को किए गए रन आउट ने मैच का रुख बदल दिया। जिसके बाद बांग्लादेश लगातार अंतराल पर विकेट गवांती रही।

बांग्लादेश को अंत के ओवर में 20 रन चाहिए थे और उनके दोनो ही खिलाड़ी अच्छी शॉट खेल रहे थे। ऐसे में कैप्टन रोहित शर्मा को अर्शदीप को ओवर देने का फैसला टीम की जीत का कारण बना। केवल एक ही गेंदबाज 4 ओवर डाल सकता था रोहित ने अर्शदीप को चौथा ओवर दिया।

अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंत के ओवर में टीम को 5 रन से जीत दिलाई। जिस तरह से इस युवा गेंदबाज ने अपना संयम बनाए रखा वह काबिले तारीफ था।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी