भारत के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। बीते कुछ सालों में विराट कोहली ने पूरी दुनिया पर राज किया है। दुनिया का कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी अगर अपनी प्लेइंग इलेवन चुनना चाहेगा तो निश्चित तौर पर वह भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जरूर अपनी टीम में शामिल करेगा मगर इंग्लैंड के एक ऐसे प्लेयर ने विराट कोहली को अपनी टीम में जगह ना देकर सबको चौंका दिया है।
जिसके बारे में सभी जानना चाह रहे हैं दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की। उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को जगह नहीं दी है। उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज हैरान हैं।
भारत का यह पूर्व बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की टीम में हुआ शामिल
इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाजी के लिए अपने हमवतन एलिस्टर कुक और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को जगह दी है।
जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को रखा है। तो वहीं, जॉनी बेयरस्टो की टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए सचिन तेंदुलकर सबसे उपयुक्त हैं। इसीलिए उन्हें जानी बेयरस्टो ने अपनी टीम में एकमात्र भारतीय के रूप में जगह दी है।
अफ्रीका के इस पूर्व तूफानी खिलाड़ी को भी दी अपनी टीम में दी जगह
साल 2021 के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज को भी जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम में जगह दी है। उनके साथ जॉनी ने पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस को भी अपनी टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया है। जबकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भी बेरिस्टो की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को बतौर स्पिनर अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन का चयन तेज गेंदबाज के रूप में अपनी टीम के लिए किया है।
धोनी-कोहली को नहीं किया अपनी टीम में शामिल
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल ना करके क्रिकेट जगत के दिग्गजों को हैरत में डाला है। तो वहीं, उन्होंने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय विकेटकीपर कप्तान धोनी को भी जगह नहीं दी है।
इन दोनों भारतीय खिलाड़ी को के अलावा उन्होंने रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ सरीखे बेहतरीन खिलाड़ियों को भी अपनी टीम के लायक नहीं समझा है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: 223 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, विराट कोहली ने खेली 79 रनों की कप्तानी पारी
जॉनी बेयरस्टो की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
टीम : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), हाशिम अमला, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जैक कैलिस, जो रूट, शेन वॉर्न, मिचेल जॉनसन, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन।