UAE के मुसाफाह में फंसे हुए भारतीयों के लिए शुरु होगी ये खास सुविधा,जानिए क्या है वो

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लगे लॉकडाउन की वजह से कई हजार लोग अपने देश से कोसो दूर दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। इस लॉकडाउन की वजह से कई सारे भारतीय नागरिक भी दुनिया भर के अलग अलग देशों में फंसे हुए हैं। अकेले UAE में ही लॉकडाउन के बाद कुल 2 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, जिसमें से कई सारे नागरिकों को वंदे भारत मिशने के तहत भारत लाया जा चुका है,

लेकिन आज हम UAE में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए किए जा रहे काम की नहीं बल्कि अरब अमीरात के मुसाफाह औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए जल्द ही दुबई के इंडियन एम्बीसी की तरफ से कॉन्सुलर सर्विस शुरु किया जा रहा है। इस काम से UAE में फंसे लोगों को पासपोर्ट रिन्यूवल और वीजा से जुड़े काम को पूरा करने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2 36

UAE में इस सुविधा काम की शुरुआत होने के बाद मुसाफाह (Mussafah) में रहने वाले हजारों भारतीय कामगारों और उनके परिवार को इसका पूरा फायदा मिलेगा। इस सुविधा से मुसाफाह में रहने वाले हजारों ब्ल्यू – कॉलर्स वाले कामगारों और परिवार को काफी फायदा होगा। इस समय UAE के मुसाफाह शहर के लोगों को पासपोर्ट रिन्यूवल और वीजा से जुड़े सारे काम करवाने के लिए पहले अबु धाबी जाना पड़ता था, लेकिन अब से उन्हें इन सब कामों के लिए अबु धाबी नहीं जाना पड़ेगा, उनका ये सारा काम मुसाफाह में ही पूरा हो जाएगा। हाल ही में इंडियन एम्बीसी के कॉन्सुलर M.राजामुरुगन ने बताया कि UAE में भारत के एम्बेसडर नवदीप सिंह सूरी ने खुद इस काम थ्रियोटिकली तौर पर अपनी इजाजत दे दी है।

1 48

कॉन्सुलर M.राजामुरुगन ने जानकारी को पूरा करते हुए आगे बताया कि “एम्बीसी के ऑफिसर संडे को अबु धाबी मलयाली समाज जाएंगे। ताकि इस समय की स्थिति का सही ढ़ंग से आंकलन किया जा सके। इस सुविधा को महीने बेस्ड पर शुरू किया जाएगा, वहीं लोगों की मांग के आधार पर और बढ़ाया जा सकता है। “