पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को भी शामिल किया है।
शाहिद अफरीदी ने ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की अंतिम-11 चुनी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी इस टीम में जिस भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। वह कोई और नहीं बल्कि अपने समय के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
इसके अलावा अफरीदी ने पाकिस्तान के सईद अनवर को अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह दी है। अफरीदी ने एडम गिलक्रिस्ट को शाहिद अनवर के सलामी जोड़ी के रूप में चुना है। जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को नंबर 3 और सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम में नंबर 4 पर बैटिंग के लिए शामिल किया है।
इंजमाम उल हक को सौंपी टीम की कमान
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को चुना है। इसी के साथ शाहिद अफरीदी ने इंजमाम उल हक को टीम का कप्तान भी बनाया है।
जबकि अपनी इस ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 पर अफ़्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को रखा है। इसके अलावा अफरीदी ने अपनी इस ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है।
यह है अफरीदी की टीम की पेस बैटरी
अफरीदी ने अपनी इस टीम में फास्ट बॉलर के रूप में पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर ग्लेन मैकग्रा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को चुना है। इन तीनों को तेज़ गेंदबाजी आक्रमण को संभालने का दायित्व मिला है।
ये भी पढ़ें- T20 WC: आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, बाबर आजम कप्तान, एक भी भारतीय शामिल नहीं, देखें लिस्ट
शेन वार्न को एकमात्र स्पिनर के रूप में किया शामिल
शाहिद अफरीदी ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में केवल एक स्पिनर को जगह दी है। शाहिद अफरीदी ने जिस स्पिनर को टीम में शामिल किया है वह और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न हैं। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के पांच खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के चार साउथ अफ्रीका और भारत के 11 खिलाड़ियों को जगह दी है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम T20 इलेवन कुछ इस प्रकार है:
टीम: सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक (कप्तान), जैक कैलिस, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर।