भारत को 7 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20I खेलना है। टेस्ट मैच में खेलने के कारण विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत काफी बड़े नाम इस पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
ऐसे में पहले टी20I मैच में कुछ इस तरह दिख सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा
कप्तान अब कोविड से रिकवर हो चुके है। ऐसे में उनका बतौर सलामी बल्लेबाज उतरना तय है। रोहित शर्मा को सबसे बेहतरीन ओपनर में से एक माना जाता है। ऐसे में उनका टीम में होना टीम के बहुत काम आयेगा।
2. ईशान किशन
पिछले कुछ समय से ईशान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। साथ ही वह एक लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है इस कारण पहले टी20I में टीम उनके साथ जाना चाहेगी। रोहित और ईशान ने साथ में काफी क्रिकेट खेला हुआ है।
3. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड के खिलाफ भी टीम स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था पर उन्हें मौका नहीं मिला। उम्मीद है कि रोहित नंबर तीन पर उनको खिला सकते है। पहले टी20I में विराट कोहली मौजूद नहीं है। ऐसे में काफी संभावना है कि राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।
4. हार्दिक पांड्या
आयरलैंड में भारत के कप्तान रहें हार्दिक गेंद और बल्ले दोनो से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। जबसे उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम को जीत दिलाई है उनका मनोबल काफी अच्छा है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम उनको नंबर चार पर मौका दे सकती है। टीम उनसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की अपेक्षा करेगी।
5. दीपक हुड्डा
आयरलैंड के खिलाफ मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहें दीपक ने टी20I में हाल में ही अपना पहला शतक लगाया है। वह अभी बहुत अच्छे फॉर्म में है टीम उनके इस फॉर्म का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। दीपक बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी करते है। मुश्किल समय में वह टीम के लिए एक दो ओवर निकाल सकते है।
6. दिनेश कार्तिक
पहले टी20I में ऋषभ पंत मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में दिनेश बतौर विकेटकेपर टीम के साथ जुड़ेंगे। इसी के साथ साथ वह मैच फिनिशर और पिंच हिटर की भूमिका भी निभाएंगे। हाल के समय में दिनेश अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में है।
7. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल बीच के ओवरों में अहम विकेट निकालने के लिए जाने जाते है। पहले टी20I में रविंद्र जडेजा की गेर मौजूदगी में टीम उनपर भरोसा जता सकती है। अक्षर ने जब जब टीम मुश्किल में पड़ी है बल्ले और गेंद से टीम की मदद की है। उनका भी पहले टी20I में होना तय है।
8. भुवनेश्वर कुमार
भूवनेश्वर एक बार फिर से लय में नज़र आ रहें है। उनकी बॉल हाल में काफी स्विंग कर रहीं है। वह पहले टी20I में टीम के पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। उनका अनुभव और स्विंग टीम के काफी काम आयेगा।
9. हर्षल पटेल
हाल के समय में हर्षल को सबसे अच्छा डेथ ओवर गेंदबाज माना जाता है। पहले टी20I में बुमराह भी मौजूद नहीं है। ऐसे में हर्षल डेथ ओवर में अपनी स्लोअर गेंदों से कमाल कर सकते है। साथ ही वह रन गति भी कम करने में कारगर होते है। हर्षल पटेल ने हाल में खेले गए वॉर्म अप खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है।
10. अर्शदीप सिंह
अर्शेदीप पिछले कुछ समय से अपने मौके का इंतजार कर रहें है। ऐसे में पहले टी20I में बड़े नामों की गेर मौजूदगी में टीम उन पर भरोसा जता सकती है। अर्शदीप ने आईपीएल में डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल से भी बेहतर गेंदबाजी की थी।
11. युजवेंद्र चहल
मौजूदा समय में टीम के सबसे बेहतरीन टी 20I स्पिनर जो न केवल रन गति कम करते है बल्कि बीच बीच में विकेट भी लेते रहते है। चहल एक बहुत ही चतुर गेंदबाज है जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ काफी कारगर साबित हो सकते है।