IND vs WI: पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसे हो सकती हैं Team India की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए Team India के सीमित ओवरों के टीम चयन में एक पुराने खिलाड़ी की वापसी हुई है। कुलदीप यादव की कमी पिछले साउथ अफ्रीका दौरे में टीम को काफी खली थी इसके चलते उन्हें वापस बुलाया गया है।

एक लंबे अंतराल के बाद, कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ी बनाने के लिए एकदिवसीय स्क्वाड में वापिस आ गए है। जबकि रविचंद्रन अश्विन को न तो वनडे टीम में शामिल किया गया है और न ही T20I के लिए। Team India 6 फरवरी से अहमदाबाद और कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रमश: तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे।

ऐसे में आज हम आपको वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

1.ओपनिंग

DHAWAN MRF

रोहित की वापसी के बाद शिखर उनके साथ ओपनिंग करने के सबसे पहले दावेदार है क्योंकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में भी दिखे थे। साथ ही वह लेफ्ट हैंडेड बैट्समेन भी है। जिससे भारत को लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन का फायदा भी मिलेगा।

मध्यक्रम

images 41 8

साउथअफ्रीका के खिलाफ ODI में ऋतुराज को एक भी मैच न खिला कर राहुल ने गलती की थी। उम्मीद है रोहित इससे सबक ले कर उनका इस्तेमाल मध्यक्रम में कर सकते है। उन्हें विराट के बाद चौथे नम्बर पर उतारा जा सकता है।

images 42 7

जबकि पांचवे नम्बर पर केएल राहुल के खेलने की संभावना थी पर पता चला है कि वह Team India की टीम के साथ दूसरे ODI से जुडेंगे इसलिए पहले एकदिवसीय में उनके बदले सूर्यकुमार का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे मध्यक्रम को थोड़ी मजबूती मिलेगी। वही नम्बर 6 पर ऋषभ पंत देखे जाएंगे। सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी का भी मानना है कि ऋषभ के लिए ये पोजीशन सबसे उचित है।

आल राउंडर

images 43 9

दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के दौरे में सबको प्रभावित किया। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इन दोनों को एक गेंदबाज के रूप में ही देखा जाता था। पर जिस तरह से टॉप आर्डर के फैल होने के बाद इन दोनों ने जो बल्लेबाजी की है उसे देख कर लगता है कि जबतक हार्दिक की वापसी नहीं होती तब तक ये दोनों टीम की मुश्किल आसान कर सकते है। दोनों ही 10-10 ओवर फेंक सकते है। साथ ही पिंच हिटिंग कर सकते है।

गेंदबाज

download 6

भुवनेश्वर के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें Team India के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। Team India के स्क्वाड में आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा है। इन तीनों में से मोहम्मद सिराज को उनके अनुभव और हालिया फॉर्म के चलते प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की सबसे ज्यादा उम्मीद है।

kuldeep aur chahal

साथ ही स्पिन विभाग युजवेंद्र चहल और कुलदीप की जोड़ी संभालेगी। लोगों को कबसे इंतज़ार था कि ये दोनों साथ मे पहले जैसा धमाल मचाये। ऐसे में इन दोनों का साथ होना विपक्षी टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकता ह

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रही Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- अश्निन के बाद अब इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित से उम्मीद, विराट कोहली ने रखा लम्बे समय से टीम से बाहर