IND vs BAN : केएल राहुल की ये गलती पड़ सकती भारी, मजबूत स्थिति पर पहुंची टीम इंडिया की बन सकती है हार की वजह

IND vs BAN : केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया फ़िलहाल तो दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत स्थिति में हैं। पर भारतीय बल्लेबाज आज जो कुछ ओवर बल्लेबाजी करने आये तो वह काफी संघर्ष करते नज़र आये।

कप्तान केएल राहुल की ये एक गलती बन सकती है टीम की हार का कारण 

भारत की टीम अभी भी बांग्लादेश से 208 रन पीछे है। हालंकि उनके पास अभी 10 विकेट है पर जिस तरह से आज बांग्लादेश के गेंदबाजों ने गेंदबाजी की टीम को संभल कर ही खेलना होगा। ऐसे में कही ऐसा न हो की कप्तान केएल राहुल की एक छोटी सी गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ जाए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : केएल राहुल ने बताया कारण, पहले टेस्ट में हीरो रहे कुलदीप यादव को क्यों किया गया टीम से बाहर?

राहुल ने आज टीम की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल न कर के बहुत बड़ी गलती कर दी है। कुलदीप ने पिछले मैच में ही खुद को साबित किया था। साथ ही टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया था।

मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ी को ही कर दिया प्लेइंग इलेवन से बाहर 

अगर भारत की टीम कल जल्दी आउट हो जाती है। तो दूसरी पारी में टीम को कुलदीप की कमी बहुत खलेगी। बांग्लादेश में पिच हर दिन के साथ धीमी नजर आती है। ऐसी में टीम को कुलदीप जैसे स्पिनर की जरुरत पड़ सकती है।

पर अब जब कुलदीप टीम में नहीं है तो ऐसा होना भी संभव है कि टीम एक एक विकेट के लिए तरस जाये। बांग्लादेश के बल्लेबाज आज भी अटैकिंग मोड में नज़र आये वह तो अंत में उमेश यादव ने टीम की वापसी करवा दी वार्ना आज भी बांग्लादेश का स्कोर काफी ज्यादा हो सकता था।

अगर भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले पाते है तो कुलदीप को न खिलाना टीम की हार का कारण भी बन सकता है। ऐसा शायद पहली बार ही हुआ हो कि पिछले मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे खिलाड़ी को अगले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया हो।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: पहले दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर