भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पर भारत की टीम एकदम लड़खड़ा गई। जहां टीम ने महज 49 रन पर पांच विकेट गवां दिए।
रोहित शर्मा का के एल राहुल को मौका देने का फैसला पड़ा टीम पर भारी
रोहित शर्मा का एक फैसला टीम पर भारी पड़ गया। वह था के एल राहुल को फिर मौका देना का। वर्ल्ड कप में पहले ही मैच से राहुल जूंझते नज़र आ रहे है, जिससे टीम का टॉप ऑर्डर काफी कमजोर नजर आ रहा हैं।
आज एक बार फिर ऐसा ही हुआ जहां राहुल ने पहले की 6 गेंद डॉट खेली। जिससे कप्तान रोहित शर्मा भी दबाव में नज़र आए। उन्होंने भी जल्दी विकेट गवां दिया। जिसके ठीक बाद के एल राहुल ने खुद का विकेट भी खो दिया।
KL Rahul Never Disappoints us #KLRahul #INDvsSA pic.twitter.com/6JMM859KG5
— Rishi Gurjar (@theRishiGurjar) October 30, 2022
टीम ने महज 26 रन पर अपने दोनो ओपनर्स का विकेट गवां दिया। इसका पूरा असर बल्लेबाजी में पड़ा। केवल सूर्यकुमार ने कुछ दम खम दिखाया। जिसके चलते भारत की टीम किसी तरह से 133 रन बना पाई। लूंगी निगिडी ने इस दौरान चार विकेट लिए। रोहित शर्मा का के एल को खिलाने का फैसला एक बार फिर टीम के खिलाफ गया।
डेविड मिलर और एडेन मारकर्म ने लगाए अर्धशतक, साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से जीता मैच
Fifties from David Miller and Aiden Markram set up a thrilling win for South Africa over India
Next challenge ⏩ #T20WorldCup #INDvSA pic.twitter.com/9uP34v4KXA
— Pretoria Capitals (@PretoriaCapsSA) October 30, 2022
133 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए कभी भी मुश्किल नहीं होने वाला था। फिर भी अर्शदीप ने टीम को कुछ शुरुआती झटके दिए। पर मैच के अंत में डेविड मिलर और एडेन मारकर्म की साझेदारी के चलते साउथ अफ्रीका की टीम ने आसानी से ये मैच दो गेंद और 5 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया।
इन दोनो ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दो, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, और अश्विन ने एक एक विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की एक छोटी चूक पड़ी टीम इंडिया को भारी…छोड़ा आसान कैच, अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन