IND vs BAN: केएल राहुल के इस एक फैसले से टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को तीन विकेट से दी करारी मात

IND vs BAN: केएल राहुल की कप्तानी में भारत और शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश के बीच हुए एक बेहद रोचक मुकाबले को आखिरकार भारत की टीम ने अपने नाम कर लिया। भारत ने ये दूसरा टेस्ट तीन विकेट से अपने नाम किया।

रविचंद्रन अश्विन को उनकी गजब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। अश्विन ने इस मैच में कुल 6 विकेट लिए और कुल 54 रन बनाए। उनकी दूसरी पारी में 42 रन बहुत अहम रहे।

कल जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल को ऊपर भेजा गया था

भारत को ये मैच जीतने में कप्तान केएल राहुल का एक मास्टरस्ट्रोक बहुत काम आया। कल जब भारत ने अपने चार विकेट बहुत सस्ते में गवां दिए तो उन्होंने बतौर नाइट वॉच मैन जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल को भेजा।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: श्रेयस-अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और बांग्लादेश के जबड़े से छीन लिया जीत

उनका ये फैसला भारत के पक्ष में गया क्योंकि इसके चलते श्रेयस अय्यर और अश्विन 8 वे और 9वे नंबर पर आए। यही से भारत के लिए मैच बदला। बांग्लादेश के स्पिनर जो सबसे ज्यादा कारगर रहे की गेंद भी अब कम टर्न करने लगी थी। साथ ही श्रेयस उनको बहुत ही अच्छे से खेल रहे थे जिससे शाकिब तेज गेंदबाजी करवाने में मजबूर हो गए।

केएल राहुल का मास्टरस्ट्रोक आया भारत के काम, श्रेयस और अश्विन के बीच 71* की साझेदारी ने बदला मैच का रुख

पहले श्रेयस और फिर अश्विन ने बांग्लादेश के ऊपर काउंटर अटैक किया। जिससे बांग्लादेश के गेंदबाज बैकफुट पर चले गए और यहां से भारत की जीत की दास्तान शुरू हुई।

इन दोनो ने केवल 105 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पार्टनरशिप की। अश्विन ने 42* रन बनाए वहीं अय्यर ने 29 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं नाइट वॉचमैन अक्षर पटेल के 34 रन भी बहुत अहम रहे।

केएल राहुल का श्रेयस और अश्विन को नीचे भेजने का फैसला टीम की जीत का कारण बना। भारत ने इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास तो श्रेयस अय्यर ने किया कमाल