शोएब मलिक ने पूछा- भारत-पाकिस्तान में किसे करती हो सपोर्ट? जानिए सानिया मिर्जा का जवाब

कुछ दिनों पहले हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में मौका मिलने पर पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने 18 गेंदों में शानदार 54 रनों की पारी खेली थी। क्रिकेट के अलावा भी शोएब मलिक और सानिया मिर्जा काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं।

सानिया मिर्जा को कई बार शोएब मलिक की बैटिंग के दौरान पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुए भी देखा जा सकता है। ऐसे में हाल-फिलहाल में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक पाकिस्तानी शो में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे जहां से एक वीडियो सामने आया है।

सानिया ने एंकर से कहा फिर से ना पूछिएगा ऐसा सवाल

saniya mirza single

इस शो को एंकर कर रहे शख्स ने “बिहाइंड द सीन मोमेंट” में भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से एक सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि आपको किन सवालों से चिढ़ है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी लोगों से बार-बार यह अपील है कि इन सवालों का जवाब हमसे ना मांगा करें कि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान हम किसको सपोर्ट करते हैं यह सवाल काफी पुराना हो गया है।

जब शोएब मलिक ने पूछा सवाल

इस बोरिंग से सवाल में कोई दम नहीं है। इसके बाद शो में शोएब मलिक ने इंट्री लेते हुए कहा यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। आप बताइए भारत और पाकिस्तान का जब मुकाबला होता है तो आप किस टीम को सपोर्ट करती हैं। इसके जवाब में सानिया मिर्जा ने कहा जब टेनिस में भारत और पाक के बीच मुकाबला होता है तो आप किस के समर्थन में खड़े नजर आते हैं।

इस पर मलिक ने हंसते हुए तुरंत जवाब दिया कि मैं अपनी पत्नी का सपोर्ट करता हूं मगर अपने देश से भी मोहब्बत करता है। उनकी इस बात पर पलटवार करते हुए सानिया मिर्जा ने तुरंत कहा मेरा भी बिल्कुल यही जवाब है। इसके बाद कोई सवाल मत पूछिएगा।

सानिया मिर्जा ने क्या दिया जवाब, देखिए वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Galaxy Lollywood (@galaxylollywood)

गौरतलब है कि मलिक और सानिया मिर्जा इन दिनों कराची में हैं खाली समय में कई टेलीविजन शो में हिस्सा लेते रहते हैं। इसके अलावा एक और जरूरी बात बांग्लादेश दौरे पर t20 सीरीज खेलने पहुंचे थे। शोएब मलिक अपनी बे टे की खराब तबीयत के चलते पाकिस्तान लौट गए थे। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुई t20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है जबकि मौजूदा समय में दोनों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।