एजबेस्टन में खेले गये पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड से सात विकेट से हार चुकी है, जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में अब भारतीय टीम की नजर टी20 सीरीज पर टिकी है। इंग्लैंड के खिलाफ खोली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की दो अलग-अलग टीमों की घोषणा हो चुकी है। पहले टी20 में पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में एक धाकड़ बल्लेबाज को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि ये खिलाड़ी वर्तमान में तूफानी प्रदर्शन कर रहा है।
कौन है वो खिलाड़ी?
विराट कोहली सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, पहले टी20 मैच में विराट कोहली की जगह दीपक हुड्डा ले सकते हैं। गौरतलब है कि दीपक हुड्डा का फॉर्म वर्तमान में बेहद ही शानदार है। ऐसे में वे रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं।
विराट कोहली टी20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वहीं हाल ही में दीपक हुड्डा ने भी आयरलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेली थी।
आयरलैंड में दिखाई काबीलियत
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया ने दो मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और दोनों ही मुकाबलों में दीपक हुड्डा ने तूफानी पारियां खेलते हुए टीम को जीत की राह दिखाई। उन्होंने पहले मैच 47 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसी के साथ वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने थे।
दीपक हुड्डा को आयरलैंड सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया था। अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। इस सीरीज में वे रोहित शर्मा के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हो सकते हैं। दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अभी तक कुल 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 55.0 की औसत से 55 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में 86.0 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये हैं।