भारत ने रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है। इस मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने गेंदों का सामना करते हुए 132.65 की स्ट्राइक रेट से 65 (49गेंद,2 छक्के, 6चौके) रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा ने 55 रनों की भी आकर्षक पारी खेली।
सैलरी कि अगर कोई बॉउंडेशन नहीं होती तो…
केएल राहुल की इस दमदार पारी को देखने के बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यदि खिलाड़ियों की सैलरी कि अगर कोई बॉउंडेशन नहीं होती तो साल 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल पर ₹20 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की बरसात हो सकती है।
If KL Rahul ends up in the auction…and if the draft system doesn’t put a ceiling on a player’s salary…he will easily be the most expensive player in the upcoming auction. 20 Crore +.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 19, 2021
आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ अगर केएल राहुल ऑक्शन में जाते हैं.. और अगर ड्राफ्ट सिस्टम में किसी खिलाड़ी के वेतन की सीमा नहीं तय नहीं होती.. तो वह (केएल राहुल) आसानी से आगामी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। 20 करोड़ प्लस।”
केएल राहुल ने 132.65 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
भारत ने रांची में खेले जा रहे दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को लगातार दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाई। केएल राहुल के अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार 55 रनों की पारी खेली।
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने गेंदों का सामना करते हुए 132.65 की स्ट्राइक रेट से 65 (49गेंद,2 छक्के, 6चौके) रन बनाए रोहित शर्मा ने 36 गेंदें खेलकर (गेंद,5 छक्के, 1चौका) 55 रन बनाए। केएल राहुल 14 ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। राहुल का विकेट कप्तान टिम साउथी ने लिया। 14 वें ओवर के दौरान भारत का स्कोर 117 रन पर एक विकेट था। 16वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा। रोहित शर्मा 55 रन कप्तान टीम सऊदी की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को कैच थमा कर पवेलियन लौटे। भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर 12 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त 12 रन टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटें। ऋषभ पंत ने अपनी 12 रनों की पारी में शानदार 2 छक्के लगाएं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल साल 2022 के आईपीएल के पहले पंजाब किंग्स से अलग हो सकते हैं। ऐसे में अगर साल साल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम देते हैं तो कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। इसके लिए वह केएल राहुल को मुंह मांगी रकम भी देने को तैयार हो जाएंगी। अगले साल का आईपीएल पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा। साल 2022 के आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की शामिल की गई हैं।