IPL 2022: कौन है संजीव गोयनका, 7000 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर खरीदी लखनऊ IPL की टीम

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई इन दिनों क्रिकेट को लेकर काफी चर्चा में है। एक और जहां यूएई में T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को दुबई में दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 प्रीमियर लीग के लिए दो नई टीमें के नाम का एलान हुआ।

इस नीलामी प्रक्रिया में कई दिग्गज घराने बोली लगाते देखे गये। इस दौरान दो नई टीमों की नामों की घोषणा हुई, जिनमें अहमदाबाद और यूपी की लखनऊ की टीम है। अगर इन दोनों टीमों के मालिकों के बारे में चर्चा की जाए तो लखनऊ की टीम को सबसे अधिक बोली लगाकर आरपीएससी समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका और अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने अपने नाम किया। लखनऊ टीम को संजीव गोयनका  की अगुवाई वाले आरपी-एसजी समूह  ने 7,090 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाकर अपने नाम किया।

इन क्षेत्रों में हैं आरपीएसजी ग्रुप का जलवा

ipl trophy 1 1536x1037 1

आपको बता दें कि लखनऊ की टीम को खरीदने वाले आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयंका देश के जाने माने उद्योगपति हैं। और आरपीएसजी ग्रुप के प्रेसिडेंट भी हैं भी हैं। उनका समूह मीडिया, मनोरंजन, शिक्षा, आईटी बिजली सारेगामा और फिलिप्स कार्बन ब्लैक और प्राकृतिक संसाधन सहित कुल 6 क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। वहीं अगर ग्रुप के कर्मचारियों की संख्या के बारे में बात करें तो इस समूह में लगभग 50,000 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. संजीव गोयनका ग्रुप पास लगभग 4.3 बिलियन अमेरिकी डालर की संपत्ति है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 AWARDS WINNERS LIST: आईपीएल फाइनल के बाद इन खिलाड़ियों पर हुई पैसो की बारिश, हर्षल पटेल को मिले 3 अवार्ड्स

प्रधानमंत्री व्यापार और उद्योग परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं

आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका बीते समय में प्रधानमंत्री व्यापार और उद्योग परिषद के भी मेंबर रह चुके हैं। इसके अलावा वह आईआईटी खड़गपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वर्ष 2001 में संजीव गोयंका कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए गए थे। गौरतलब है कि उस समय वह सबसे युवा अध्यक्ष थे।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक रह चुके हैं गोयनका

sanjiv goenka

इसके पहले भी वर्ष 2016-17 में संजीव गोयंका चेन्नई सुपर किंग्स के स्थान पर आईपीएल में प्रतिभाग करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के ओनर रह चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश की लखनऊ की टीम में दिलचस्पी दिखाई है।

लेकिन आरपीएसजी ग्रुप ने अभी नई टीम के नाम का ऐलान नहीं किया है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टीम के नाम का ऐलान हो जाएगा। लखनऊ को टीम को खरीदने के लिए कई अन्य कंपनियां भी आगे आए लेकिन आरपी ग्रुप ने सब को पीछे छोड़ते 7 हज़ार 90 करोड़ की रिकार्ड बोली लगाकर बाजी अपने नाम की।

लखनऊ के स्टेडियम में है वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं

e2

आईपीएल में जल्द ही लखनऊ की टीम खेलती दिखाई देगी। हालांकि, अभी तक यूपी की कोई भी टीम आईपीएल में नहीं खेल रही थी। लेकिन राजधानी में क्रिकेट स्टेडियम के बनने के बाद से लखनऊ में क्रिकेट का माहौल पहले से बेहतर हुआ है। शायद यही कारण रहा होगा कि संजीव गोयनका ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

राजधानी में बना इकाना स्टेडियम जो किअब अटल बिहारी वाजपेई के नाम से जाना जाता है। इसकी दर्शक क्षमता लगभग 50 हज़ार है। स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं भी हैं। और इसका एक भी ग्राउंड भी है, जिस पर 15 से अधिक प्रैक्टिस पिचें हैं  इतना ही नहीं इस स्टेडियम के 6 किलोमीटर के दायरे में 5 सितारा होटल भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बजाय टीम में ईशान किशन को रखना चाहिए था, फिर कप्तान कोहली ने दिया ऐसा जवाब