चेतेश्वर पुजारा ने पाकिस्तान के बल्लेबाज के साथ निभाई 154 रन की पार्टनरशिप, टीम को दिलाई अहम बढ़त

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) वर्तमान में इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि, इस समय भारत में टी20 फॉर्मेट की लीग आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है मगर चेतेश्वर पुजारा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से भी बाहर कर दिए गए थे जिसकी वजह से वह अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां पर उनका बल्ला अब खूब रन उगल रहा है।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काउंटी टीम ससेक्स के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मैच में लीड दिलाई है।

रिजवान और पुजारा के बीच हुई 154 रनों की पार्टनरशिप

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) इन दिनों इंग्लिश काउंटी टीम स सेक्स के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को उनके साथ में खेलते देखना चाहते थे।

डरहम के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों ने ना केवल साथ में बैटिंग की बल्कि उन्होंने अपनी टीम के लिए एक लंबी पार्टनरशिप करके रन भी बटोरे। चेतेश्वर पुजारा और रिजवान ने मिलकर अपनी टीम के लिए 154 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मुकाबले में शानदार बढ़त दिलाई।

पहली इनिंग में डरहम की टीम सिर्फ 223 रन ही बना पाई थी। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी ससेक्स की टीम ने चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक की बदौलत 538 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। ऐसे में इस टीम ने 315 रनों की कुल बढ़त हासिल कर ली है।

दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को पहुंचाया 500 के पार

डरहम के खिलाफ इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान ने छठे विकेट के लिए कुल 154 रन की पार्टनरशिप की। 350 रन के कुल योग पर टीम का पांचवां विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर पाकिस्तान के रिजवान आए और भी 504 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

cp and rizwaan

चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर ससेक्स के कुल योग को 500 रनों के पार पहुंचाने में योगदान दिया।आपको बता दें जिस दौरान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे उस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने अपने व्यक्तिगत 121 रन बना लिए थे और उनका विकेट गिरने के दौरान चेतेश्वर पुजारा 195 रनों के निजी स्कोर पर थे।

इन दोनों के बीच हुई 154 रनों की साझेदारी में मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाए थे जबकि चेतेश्वर पुजारा ने इस पार्टनरशिप में 74 रनों का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: मुंबई की राजस्थान पर जीत के बाद बदला Point Table के सारे समीकरण, जानें टॉप-4 की टीम