अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता हैं। कई खिलाड़ी सालों साल के लिए टीम का हिस्सा होते है और लगातार प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो टीम का हिस्सा तो थे पर अभी तक उन्हें पदार्पण करने का मौका नहीं मिला हैं।
आईये जानते हैं ऐसे तीन 3 बदनसीब भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद अब तक कभी डेब्यू का मौका नहीं मिला।
1. बेसिल थंपी
बेसिल थंपी जो दो सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे। अभी तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 7 दिसंबर 2014 को रणजी ट्रॉफी में वायनाड में गोवा के खिलाफ केरल के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। जिसमें उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे।
बेसिल ने अपनी लिस्ट ए की शुरुआत 7 नवंबर 2014 को गोवा के खिलाफ सिकंदराबाद में की थी। यहां भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे।
2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद गुजरात लायंस ने उन्हें 85 लाख रुपए में खरीदा। बेसिल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20I टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें पदार्पण करने का मौका नहीं मिला। वह 2017 के फरवरी और मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नेट गेंदबाज भी थे। पर वह आज तक पदार्पण नहीं कर पाए। उनके फॉर्म में अब भारी गिरावट भी है इसलिए भविष्य में भी उनके पदार्पण की बहुत कम संभावना है।
2. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
Rahul Tewatia एक बेहतरीन फिनिशर है और आईपीएल में वह कई बार इस बात को साबित कर चुके हैं। चाहे अंतिम ओवर में 20 से ऊपर रन बनाने हो या अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के चाहिए हो Rahul Tewatia ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए सब कुछ किया हुआ है।
उनके इस प्रदर्शन के चलते पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई होम सीरीज में उन्हें चुना गया था पर यहां उन्हें एक भी मौका नहीं मिला तब से लेकर आज तक राहुल अपने मौके का इंतजार कर रहें है। इस साल Rahul Tewatia ने 12 पारियों में लगभग 147 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए।
3. राहुल त्रिपाठी
अगर डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करे तो राहुल त्रिपाठी एक बहुत ही प्रसिद्ध नाम है। साथ ही आईपीएल में भी राहुल त्रिपाठी के प्रदर्शन की काफी बात होती है।
ये साल भी राहुल के लिए शानदार रहा। जहां उन्होंने 14 मैच में 158 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए। इसके फलस्वरूप उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी 20I स्क्वाड में चुना गया। पर राहुल त्रिपाठी यहां अपने मौके का इंतजार ही करते रह गए। उम्मीद है की वह जल्द ही पदार्पण करेंगे।