IND vs SA 4th T20: टीम इंडिया ने चौथा टी 20I मैच जीत सीरीज में बराबरी कर ली है। भारत ने कल साउथ अफ्रीका की टीम को 82 रन से मात दी। दिनेश कार्तिक इस मैच के हीरो रहें और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
टीम इंडिया की जीत के ये रहें तीन बड़ी वजह
1. हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को साझेदारी
India have scored 73 in the last 5 overs. Dinesh Karthik and Hardik Pandya did the job again.#INDvsSA #CricketTwitter pic.twitter.com/vPLYrGdDmF
— Aadi™🇮🇳 (@Aadi_16_) June 17, 2022
टीम इंडिया की टीम जब 12.5 ओवर के बाद अपने चार अहम विकेट गवां चुकी थी, साथ ही काफी कम रन रेट से उन्होंने रन जोड़े थे। स्कोर बोर्ड पर केवल 81 रन लगे थे और टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी ऐसे में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने टीम को मुश्किल से उबारा।
जहां दिनेश कार्तिक ने 203 की स्ट्राइक रेट से 55 रन जोड़े वहीं हार्दिक ने भी 148 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए। दोनों के बीच 33 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई। अंतिम पांच ओवर में भारत ने 73 रन जोड़े।
2. बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन
जवाब में सीरीज सील करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने सेटल ही नहीं होने दिया। भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल में विकेट चटकाते रहें। जिसके फलस्वरूप कोई भी साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया।
⚡ LIGHTENING QUICK! From being wicketless in the first 3 games to registering his personal best T20I figures tonight, Avesh has changed his fate like a boss!
📸 BCCI • #INDvSA #INDvsSA #AveshKhan #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/LOGpIoHkmH
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 17, 2022
साथ अफ्रीका ने टी20I क्रिकेट में अपना सबसे न्यूनतम स्कोर (87) दर्ज किया। साउथ अफ्रीका के 9 खिलाड़ी आउट हुए वहीं उनके कैप्टन तेंबा बावुमा रिटायर्ड हर्ट रहें। भारत की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
3. ऋषभ पंत की बेहतर कप्तानी
ऋषभ पंत ने पहले दो टी20I मुकाबले की तुलना में आखिर दो में अच्छी कप्तानी की। ऋषभ अब अपने गेंदबाजों को सही से इस्तेमाल कर रहें है। टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज युजवेंद्र चहल का अच्छे से इस्तेमाल करने में वह शुरुआत के मैचों में असफल रहें थे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था।
Two back to back Win for Captain Rishabh pant ❤️❤️❤️❤️
Well played team india 🇮🇳 pic.twitter.com/jIPds2qWaM
— Isha Negi (@IshaaNegi17) June 17, 2022
पर इन गलतियों से सीख ऋषभ ने कल के मैच में युजवेंद्र से समय रहते उनके 4 ओवर करवा लिए। युजवेंद्र ने इस दौरान दो अहम विकेट लिए। ऋषभ ने चहल के अलावा भी सभी गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया वहीं उनका फील्ड प्लेसमेंट भी पहले से बेहतर था।