Gujarat Titans ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा कर आईपीएल 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम शानदार फॉर्म में चल रही है, जहां टीम ने 20 अंको के साथ प्ले ऑफ के लिए टॉप में क्वालीफाई किया था वहीं अब फाइनल्स में जगह बना ली है।
आइए जानते है वजह कि आखिर क्यों है Gujarat Titans आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार
1. टीम में हर सदस्य का योगदान, टीम के पास है कई सारे मैच विनर्स
Gujarat Titans की टीम में अब तक आईपीएल में 8 अलग अलग लोग को मैन आफ द मैच का खिताब मिल चुका है। इससे आप समझ सकते हैं कि किस तरह टीम का हर एक सदस्य योगदान दे रहा है।
कभी हार्दिक मैच जीताते है तो कभी राहुल तेवतिया, कभी राशिद खान तो कभी वृद्धिमान साहा। टीम में हर सदस्य का योगदान ही गुजरात की टीम को सबसे अलग, सबसे हटके और सबसे आगे लाता है।
2. टीम को मिले राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे मैच फिनिशर
हर कोई जानता है कि शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते है, हार्दिक और डेविड को तो मैच फिनिशर भी माना जाता है। पर टीम में जब ये सब बल्लेबाज फ्लॉप हुए तो उस समय कभी राहुल तेवतिया तो कभी राशिद खान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई चाहे वह राहुल के आखिरी दो गेंदों में दो छक्के हो या फिर राशिद खान की आतिशी बल्लेबाजी।
राशिद ने इस साल अपने टीम के लिए 200 से भी ऊपर की स्ट्राइक इस रन बनाए है साथी ही 7 से भी कम की औसत से रन देकर 18 विकेट भी चटकाए है। राहुल तेवतिया ने इस साल अपनी टीम के लिए 147 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए है।
3. कमाल कर रहीं है हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी
Gujarat Titans के लिए जो बात सबसे सही जा रही है वह है कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा की जोड़ी। हार्दिक जहां हर गेंद के बाद अपने गेंदबाजों से बात करते नज़र आते है वहीं आशीष भी पूरे लगन के साथ पूरे मैच के दौरान खड़े रहते है और टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझाते नज़र आते है।
इन दोनों की जोड़ी से डग आउट का माहौल भी हमेशा अच्छा बना रहता है। साथ ही जबसे हार्दिक को कप्तानी मिली है उनका खेल भी निखरा हैं। गुजरात की टीम को इस बात का भी फायदा हुआ हैं।