आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी 16 टीमों के नाम सामने आ गए हैं। अक्टूबर और नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है। मेजबान आस्ट्रेलिया T20 फॉर्मेट की मौजूदा विजेता भी है।
ऐसे में वह खिताब बचाने के मैदान पर उतरेगी। अगर T20 फॉर्मेट की बात करें तो लगभग डेढ़ दशक पहले शुरू हुए इस प्रारूप के इंटरनेशनल मुकाबलों के बाद अब इसमें काफी बदलाव देखने को मिला है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था।
अगर बात करें T20 फॉर्मेट में भारत द्वारा खेले गए पहले मैच की तो इस मुकाबले में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। और इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीतने में कामयाब रहे थे। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारत के पहले टी-20 मुकाबले में जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।
आपको बताते चलें कि भारत के लिए T20 फॉर्मेट केसबसे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैंउन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक T20 मुकाबला खेला है।
3-दिनेश मोंगिया (Dinesh Mongiya)
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।इस मैच में भारत के लिए दिनेश मोंगिया(Dinesh Mongiya) ने डेब्यू करते हुए 45 गेंदों का सामना कर के कुल 38 रन बनाए थे इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का भी निकला था।
उन्हें इस मुकाबले में चार्ल्स लेंगवेल्ट की गेंद पर रॉबिन पीटरसन ने कैच किया था। हालांकि दिनेश मोंगिया का यह पहला मुकाबला उनका आखिरी टी-20 मैच साबित हुआ। इस मुकाबले के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई T20 मुकाबला नहीं खेला था। गौर करने वाली बात यह है कि दिनेश मोंगिया ने विवादों के घेरे में रही इंडियन क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया और फिर कभी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर सके। इसके अलावा दिनेश मोंगिया को आईपीएल खेलने का भी मौका नहीं मिला।
2-सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
जब कभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की चर्चा होती है तो बगैर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम लिए चर्चा अधूरी ही रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर के दौरान 100 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। और उन्होंनेअपने क्रिकेट कैरियर के दौरान शानदार प्रदर्शन भी किया है।
दिनेश मोंगिया की तरह सचिन तेंदुलकर को भी भारत के लिए सिर्फ एक टी-20 मुकाबला खेलने का मौका मिला है।उस मुकाबले में उन्होंने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए थे। और चार्ल्स लेंगवेल्ट की गेंद पर विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 2.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 12 रन के एवज में एक अफ्रीकी बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई थी। इस मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर कभी भी भारत के लिए T20 फॉर्मेट का मुकाबला नहीं खेल सके।
1-राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 31 अगस्त 2011 को T20 फॉर्मेट में डेब्यू करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी और इस मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने 21 गेंदों का सामना करते 31 रन बनाए थे।
टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने इस मुकाबले में समित पटेल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया ये मुकाबला राहुल द्रविड़ केT20 क्रिकेट फॉर्मेट का अंतिम मुकाबला साबित हुआ था।