आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लगभग सभी छोटी-बड़ी टीमों ने विश्व कप के लिए अपनी टीम में घोषित कर दी हैं। अब जब क्रिकेट विश्व कप नजदीक है तो कई ऐसे पूर्व दिग्गज हैं जो इस टूर्नामेंट से संबंधित अपनी भविष्यवाणियां भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टिम ब्रेसनन (Tim Bresnan) ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली संभावित चार प्रमुख टीमों के नाम गिनाए हैं।
इन टीमों को बताया सेमीफाइनल का दावेदार
इस पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर के अनुसार, T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम बेहद मजबूत दिख रही हैं। इन तीन टीमों के अलावा उन्होंने भारत को भी सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रमुख दावेदार बताया है।
साथ ही उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान को भी सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में करार दिया है। उन्होंने कहा हाल ही में एशिया कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस में शामिल है।
हार्दिक के आने से टीम हुई है मजबूत
टिम ब्रेसनन ने कहा हार्दिक पांड्या के लौटने से भारतीय टीम पहले से अधिक मजबूत हुई है। इस खिलाड़ी का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में कप्तानी की है। ऐसे में उनकी लीडरशिप क्वालिटी का असर उनके परफारमेंस में भी देखने को मिला है।
गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिनमें से चार चार टीमों को अभी प्रत्येक ग्रुप में रखा गया है। जबकि 4 टीमें क्वालीफायर खेल कर ग्रुप में जगह बनाएंगी।
ग्रुप ‘ए’ में शामिल टीमें
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, विनर ग्रुप ‘ए’ , रनर अप ग्रुप ‘बी’।
ग्रुप ‘बी’ में शामिल टीमें
भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, रनर अप ग्रुप ए, विनर ग्रुप ‘बी’ ।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये रही टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई।