नीता अंबानी की टीम में कीरोन पोलार्ड जैसा बड़ा बिगर हिटर, चौके छक्कों की करता जमकर बरसात

कीरोन पोलार्ड को एक प्रॉपर टी 20 बल्लेबाज माना जाता है। उन्हें इतिहास का सबसे डिस्ट्रक्टिव बल्लेबाज में से एक माना जाता है। जब वह फॉर्म में होते है उनके आगे अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी धराशाई हो जाते है। वह आसानी से गेंद बाउंड्री के पार पहुंचाने का दमखम रखते है।

2010 से 2022 तक रहे मुंबई इंडियंस का हिस्सा, अब टीम को मिला उनके जैसा ही बल्लेबाज

कीरोन पोलार्ड 2010 से 2022 तक नीता अंबानी की मुंबई फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। उन्होंने टीम को अपने ऑल राउंड प्रदर्शन खासकर लोअर ऑर्डर में दमदार बल्लेबाजी से न जाने कितने मैच जीताए। अब वह इस साल से टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में मुंबई द्वारा पहले ही उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया गया।

सिंगापुर की टीम से सीधे ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने वाले टिम डेविड मुंबई इंडियंस से जुड़े है। टिम को भी पोलार्ड की तरह लंबे लंबे हिट्स लगाने के लिए जाना जाता है। उनकी इसी एबिलिटी के लिए मुंबई इंडियंस जैसी टीम ने 8.25 करोड़ में मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के बाद 6वें नंबर के बल्लेबाज ने उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटा रहा, फिर भी नहीं दिला सका जीत

कीरोन पोलार्ड और टिम के आंकड़े, जबरदस्त स्ट्राइक रेट से करते है दोनों बल्लेबाजी

कीरोन पोलार्ड की ही तरह 6 फीट 5 इंच लंबा ये बल्लेबाज जब फॉर्म में होता है तो कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाता। पोलार्ड की बात करे तो उन्होंने आज तक 614 टी 20 खेले है जिसमें उन्होंने 150 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से 11915 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और 56 अर्धशतक शामिल है।

वहीं टिम ने आज तक 152 टी20 खेले है जिसमें उन्होंने 163 की स्ट्राइक रेट से 3261 रन बनाए है। जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। पोलार्ड की तरह ही वह अकेले मैच जीताने की क्षमता रखते है। उन्होंने इसका एक ट्रेलर पिछले साल भी दिया।

इस साल नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस को इस खिलाड़ी से बहुत उम्मीद होगी क्योंकि इस बार पोलार्ड भी टीम का हिस्सा नहीं है। पिछले साल टिम ने 9 आईपीएल में 187 रन बनाए। जो 210 के स्ट्राइक रेट से आए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच