इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई की तरफ से खेल कर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले Tim David को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है।
युवा कंगारू खिलाड़ी Tim David ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कई मुकाबलों में फिनिशर की भूमिका निभाई थी। उनकी क्षमता को देखते हुए अब ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच (Aron finch) भी टिम डेविड (Tim David) की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकें।
आरोन फिंच का साफ तौर पर कहना है कि यह युवा बल्लेबाज आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बना सकता है।
मुंबई इंडियंस के लिए कर चुके है कमाल का प्रदर्शन
कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने टिम डेविड पर बात करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी को लेकर चौतरफा चर्चा हो रही है। और वह मौजूदा समय में शानदार लय में है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहली ही गेंद पर प्रहार करना बड़ा मुश्किल काम है लेकिन वे इस काम को बखूबी अंजाम देते हैं।
गौरतलब है कि Tim David ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से कुल 8 मैच खेलकर 216.28 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 16 छक्के निकले।
श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली जगह
आरोन फिंच Tim David को लेकर बात करते हुए बताया कि बीते कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें आईपीएल के शुरू में ही मौका दिया था लेकिन भी शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे। बाद में फ्रेंचाइजी ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था। लेकिन सीजन के अंत में उन्होंने लय में लौटते हुए मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद खुद कप्तान एरोन फिंच को संन्यास लेने की सलाह दी गई थी। यह सलाह किसी और ने नहीं बल्कि जॉनसन ने दी थी। जिसके चलते आरोन फिंच वर्तमान में अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित चल रहे हैं।