इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी मुंबई इंडियंस की टीम लगातार आठ मुकाबले खेलने के बाद अपने 9 वें मैच में जीत दर्ज करने में सफल हुई।
बीते शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 5 विकेट से मात देकर जीत का स्वाद चखा।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि एक ऐसे खिलाड़ी ने लास्ट बाल में टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने छह मुकाबलों से बाहर रखा था। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टिम डेविड (Tim David) हैं।
Tim David Era started for Mumbai Indians 🔥🔥#MumbaiIndians #TimDavid #Mumbai #MIvsRR pic.twitter.com/xgbIaTvX6s
— Abid Ahmed (@abidahmed786) April 30, 2022
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने लास्ट में क्रीज पर आते हुए सिर्फ 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 20 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
इससे पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जोश बटलर (67 रन) की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 158 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। मुंबई इंडियंस की टीम ने चार गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया।
6 मुकाबलों में नहीं दिया मौका
आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 20 रनों की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने वाले टिम डेविड (Tim David) को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 8.25 करोड़ की बड़ी राशि देकर मेगा ऑक्शन में खरीदा था।
टिम डेविड (Tim David) आईपीएल से पहले बिग बेस लीग में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने टिम डेविड को शुरू के दो मुकाबलों में मैदान पर उतरने का मौका दिया था मगर ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था जिसके बाद उन्हें बाहर बिठाया गया।
FINALLY A VICTORY FOR MUMBAI INDIANS 👏
5-time IPL champions register a win after 8 consecutive losses this season
Tim David’s 9-ball 20* takes his team over the line following a shining fifty by SKY 👌
Scorecard ➡️ https://t.co/yIlI26QhOB #RRvMI #TATAIPL #IPL2022 #TimDavid pic.twitter.com/jpWPfVLoAX
— CricWick (@CricWick) April 30, 2022
डेविड ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के खिलाफ इस सत्र का अपना पहला मैच खेला था और उस मुकाबले में वह महज 12 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे।इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्हें टीम प्रबंधन ने मौका दिया था जहां पर वह सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। लेकिन अब उन्होंने अपने तीसरे मुकाबले में भले ही कम स्कोर किया है मगर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व
आपको बताते चलें कि टिम डेविड (Tim David) पहली बार आईपीएल में शिरकत नहीं कर रहे हैं। इससे पहले यानी कि साल 2021 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि उस सत्र में टीम डेविड को सिर्फ एक मुकाबला ही खेलने का चांस मिला था।
टिम डेविड (Tim David) रहने वाले तो ऑस्ट्रेलिया के हैं मगर वह सिंगापुर के लिए क्रिकेट खेलते हैं। अब तक उन्होंने सिंगापुर के लिए 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उनके बल्ले से 558 रन निकले हैं। और इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।