IND vs SA: दूसरे वनडे में ऐसे हो सकती हैं Team India की बल्लेबाजी क्रम, ऋतुराज को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

IND vs SA: बोलैंड पार्क में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में Team India को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकता है जिससे मध्यक्रम जो अभी तक कमजोर नज़र आ रहा है में थोड़ा सुधार आ सके।

ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम-

ओपनर्स – शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़

images 46 3

रोहित शर्मा के Team India में लौटने के बाद वैसे भी केएल राहुल को मध्यक्रम में ही खेलना होगा। ये सब देखते हुए केएल राहुल को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव न करते हुए।

शिखर के साथ ओपनिंग करने को युवा बल्लेबाज ऋतुराज को भेजना चाहिए। ऋतुराज इस रोल के लिए एक दम फिट बैठते है। आईपीएल में वह इस बात का सबूत भी दे चुके है। इन दोनों के सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने से केएल राहुल मध्यक्रम में उतर उसे स्थिरता प्रदान कर सकते है।

विराट कोहली

images 47 2

विराट कोहली तीसरे ही स्थान पर बैटिंग करने उतरेंगे। विराट ने कल अर्धशतक लगा कर अपने फ्रॉम में वापिस आने का संकेत दिया है। इस क्रम में उतरने से उन्हें पर्याप्त गेंद खेलने का मौका मिलेगा और वह अपने शतक के सूखे को भी ख़त्म करने के बारे में सोच सकते है।

ऋषभ पंत

images 48 2

ऋषभ पंत को एक स्थान ऊपर चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए। जिससे उन्हें खेलने का पर्याप्त समय मिलेगा और वह बिना डर और प्रेशर के अपना स्वाभाविक खेल भी खेल पाएंगे क्योंकि उनके बाद केएल राहुल इस क्रम में होंगे और टीम केएल के ऊपर पारी को संभालने का भरोसा कर सकती है।

केएल राहुल

images 49 2

Team India के कप्तान के लिए ये क्रम सबसे सही स्थान होगा जहां वह बल्लेबाजी कर टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते है। पहले वनडे मैच में भारत का निचला मध्यक्रम कमजोर लगा जिसके चलते Team India को 31 रन से हार मिली। केएल राहुल की पांचवे नम्बर पर मौजूदगी टीम की ये परेशानी खत्म कर सकती है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, Pant को भी फायदा; देखें पूरी लिस्ट