कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में फंसे हुए भारतीय प्रवासियों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं इस बीच दुबई में फंसे भारतीय प्रवासियों के लिए भारतीय प्रवासी सहायता केंद्र ने मदद करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
दरअसल, भारतीय प्रवासी सहायता केंद्र ने दुबई में फंसे हुए लोगों को बैंक जैसे कामों में मदद करने के लिए आगे आया है। भारतीय प्रवासी सहायता केंद्र ने ट्वीट करके जानकारों दी है कि ,” अगर आप अपने बैंक के लोन / व्यक्तिगत कार्ड के दिक्क्तों को लेकर चिंतित हैं तो चिंता न करें! हमारे वित्त विशेषज्ञ से मुफ्त सलाह लेने के लिए कॉल करें।” इसी के साथ भारतीय प्रवासी सहायता केंद्र ने लोगों की मदद के लिए 80046342 एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। और कहा है कि इस टोल फ्री नंबर कॉल करके सभी सवालों के जवाब दिए जायेंगे।
If you are indulge in any legal consequences and looking for legal expert opinion then call today on UAE Tollfree helpline 80046342 and take the appointment for free. #HelpPBSK #PBSK@cgidubai @IndembAbuDhabi @meaindia1 @LabourMinistry pic.twitter.com/qaDRkNmIF2
— Pravasi Bharatiya Sahayata Kendra (@HelpPbsk) July 15, 2020
इससे पहले दुबई स्थित भारतीय प्रवासी सहायता केंद्र ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि अब आपका पासपोर्ट आपका मालिक नहीं ले सकता है, और जब आपको पासपोर्ट की जरूरत हो तो ऐसी स्थित में वह पासपोर्ट को बिलकुल भी नहीं रख सकता है। अगर आप ऐसी किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो 80046342 पर हमसे सम्पर्क करें।
वहीं इस बार की भी जानकारी भारतीय प्रवासी सहायता केंद्र ने ट्वीट करके दी है और सभी प्रवासियों के लिए एक नंबर जारी किया है और ट्वीट कर कहा है की पासपोर्ट सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए जरूरत पड़ने पर कभी भी 80046342 पर कॉल कर इसकी सूचना तुरंत भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र को दे, आपको तुरंत सहायता दी जाएगी।
आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुबई में कई भारतीय प्रवासी इस समय बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस कोओरोना वायरस की वजह से उनकी नौकरी चलाई है जिसकी वजह सेये सभी लोग जल्द से जल्द अपने देश वापस लौटना चाहते हैं।